Horoscope Today 2022: मेष, वृषभ और कर्क राशि वाले रखे इन बातों का खास ध्यान, जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1087153

Horoscope Today 2022: मेष, वृषभ और कर्क राशि वाले रखे इन बातों का खास ध्यान, जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन


Know Your Horoscope 3 february 2022: जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, राशिफल 03 फरवरी 2022 

प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, राशिफल 03 फरवरी 2022 

मेष राशि- बदलाव का जो सिलसिला कई समय से चल रहा है, उसका प्रभाव आपके कैरियर और आय पर भी देखने को मिलेगा. नई सम्भावनाओं को तलाशने की जरूरत हैं.
क्या करें- हर समय भगवत् नाम स्मरण करते रहे, इससे आपकी वाणी सुधरेगी
क्या नहीं करें- अनर्गल वार्तालाप नहीं करें
उपाय- मंगलकर्ता श्री हनुमान जी की आराधना करें, उनके दाये पैर का सिंदूर मस्तक पर धारण करें

वृषभ राशि- इस समय विद्यार्थियों के पढ़ाई में परिणाम पक्ष में नहीं आएंगे. कार्य में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम सुखद नहीं मिलने से मूड ऑफ रहेगा
क्या करें- चित्त को प्रसन्न रखें
क्या नहीं करें- इस समय आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें
उपाय- श्री दुर्गा मां को चुनरी ओढ़ाएं

मिथुन राशि- सामाजिक या पारिवारिक मामलों में या सर्कल में सम्मान और स्टेटस के मामले में आप सबसे ऊपर रहेंगे. ससुराल पक्ष में कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी
क्या करें- बड़ी जिम्मेदारी को जवाबदारी से निभाएं
क्या नहीं करें- आप इस समय आप क्रोध या आवेश में नहीं आएं
उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें साथ ही गाय को पालक खिलाएं

कर्क राशि- आप अपने आप में मस्त रहेंगे, साथ ही आप दूसरों की मदद भी करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा.
क्या करें- यात्रा में लाभ है, अतः यात्रा करें
क्या नहीं करें- व्यापार में ज्यादा पैसों का निवेश नहीं करें 
उपाय- इस समय आप जरूरतमंद की मदद करें या भूखे को भोजन खिलाएं

सिंह राशि- दिन की शुरूआत सहीं नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते है. व्यर्थ के खर्चों में धन हानि हो सकती है. 
क्या करें- कोई भी फैसला लेने से पहले बड़ों की राय या मशविरा लें
क्या नहीं करें- छोटी-मोटी परेशानी से घबराएं नहीं
उपाय- कार्य पर जाने से पूर्व तुलसी का पत्ता मुंह में रखकर जाएं

कन्या राशि- सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिलेगा. प्राईवेट जॉब वालों की तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी. 
क्या करें- मन को शांत रखें, मेडिटेशन करें
क्या नहीं करें- संदिग्ध लोगों से नजदीकी ना बढ़ाएं
उपाय- कुत्ते या बिल्ली को दूध पिलाएं

तुला राशि- जरूरत से ज्यादा मेहमानों के आगमन से आप परेशान हो उठेंगे. आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास कर सकता है.
क्या करें- आप धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें और अपने आचरण को उसी के अनुरूप ढाले
क्या नहीं करें- ज्यादा बातुनी नहीं बने
उपाय- इस समय आप प्रातः कालीन सूर्य के दर्शन करें, तथा अपने आपकों बलवान करने के लिए आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें

वृश्चिक राशि- आत्मविश्वास डांवाडोल हो सकता है. अदालती पक्ष को मजबूत बनाने संबंधी चिंताएं बढ़ेगी.
क्या करें- आप समय व परिस्थिति देखकर ही कदम उठाएं
क्या नहीं करें- खर्च की रफ्तार को बढ़ाएं नहीं
उपाय- घर की साफ-सफाई, मरम्मत आदि करें, घर में टूट-फूट नहीं रखें

धनु राशि- आप अलग हटकर एक्टिविटी करेंगे जैसे रोज से थोड़ा जल्दी उठेंगे, मंदिर जाएंगे, आफिस भी समय पर पहुंच जाएंगे जिससे बॉस सहित अन्य सहकर्मी हतप्रभ हो जाएंगे.
क्या करें- कोई भी कार्य बुद्धिमत्तापूर्वक करें
क्या नहीं करें- समस्याओं से निराश ना हो
उपाय- आप प्रातः जल्द उठे तथा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें

मकर राशि- आज के दिन की शुरूआत अच्छी रहेगी. पारविारिक जीवन के लिए मिश्रित रहने वाला है. 
क्या करें- दाम्पत्य जीवन में प्रेम से रहे.
क्या नहीं करें- कोई भी बीमारी को नजरअन्दाज नहीं करें
उपाय- काले उड़द स्वयं पर से उसारकर चैराहे पर फैंक दें.

कुंभ राशि- सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे. आप अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करेंगे
क्या नहीं करें- पौष्टिक आहार लें, बच्चों को धार्मिक शिक्षा दे
क्या नहीं करें- समय का दुरूपयोग नहीं करें
उपाय- मित्रों या अपने से छोटे भाई का सहयोग करें इससे मंगल मजबूत होगा

मीन राशि- कुटुम्बीजनों में आपसी सांमजस्य रहेगा. खर्च होगा उतना पैसा प्राप्त भी हो जाएगा. भौतिक सुख-सुविधाओं से युक्त रहेंगे.
क्या करें- अपने अधिनस्थों का सम्मान करें.
क्या नहीं करें- बाहरी यात्रा को टाले
उपाय- लाल वस्तुओं का सेवन करें व यथासंभव दान करें

कौमन उपाय- आटे की लोई में गुड़ चना दाल डालकर गाय को देवे

Trending news