SI Paper Leak Case: जोधपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी मास्टरमाइंड सीकर से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2272374

SI Paper Leak Case: जोधपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी मास्टरमाइंड सीकर से गिरफ्तार

Jodhpur News: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने गिरफ्तार कर एसओजी जयपुर के हवाले कर दिया है.

Jodhpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक का मास्टर माइंड आरोपी पौरव कालेर को जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने गिरफ्तार कर एसओजी जयपुर के हवाले कर दिया है. पिछले दो माह से साईक्लोनर टीम सहित आधा दर्जन एजेंसियां राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्यों में आरोपी की तलाश कर रही थी. फिर कहीं अब जाकर जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम के कन्हैयालाल सब इंस्पेक्टर मय टीम को इस मामले में सफलता मिली. 

50 हजार रुपए का इनामी बदमाश 
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन पताका के तहत उपनिरीक्षक भर्ती 2021 पेपर लीक मास्टर माइंड पौरव कालेर पर 50 हजार रूपए का इनाम था. उसे दो महीने और दो हजार किलोमीटर के लुकाछिपी के खेल के बाद आखिर कार जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने धर दबोचा है. आरोपी पौरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश कालेर निवासी चूरू जिले के छापर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. वर्ष 2021 की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड है. मार्च में 2024 में पेपर लीक घोटाला सामने आने के बाद से ही फरार चल रहा था. 

सीकर में एक अपार्टमेंट में छुपकर बैठा था आरोपी
शातिर अपराधी पौरव अक्टूबर 2021 के पटवार परीक्षा में ब्लू टूथ कांड में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी के तकनीकी सूचना एवं इंटरनेट पर बैंकिंग इत्यादी सुविधाओं के उपयोग के विश्लेषण के आधार पर सीकर से पकडा गया है. पूर्व में दिल्ली, अहमदाबाद एवं जयपुर में छापे मारे गए, लेकिन साईक्लोनर टीम के हाथ से बच निकला था. आरोपी का चाचा जो कि पुलिस का बर्खास्त शुदा कर्मी है वह भी भर्ती घोटालों में शामिल रहा है. पौरव ब्लूटूथ का प्रयोग कर परीक्षा में घोटाला करने का एक्सपर्ट है. आरोपी सीकर में एक अपार्टमेंट में छुपकर बैठा था. साईक्लोनर टीम ने आरोपी को नाटकीय तरीके से जाल में फंसा कर गिरफ्तार कर जयपुर एसओजी के हवाले कर दिया. आरोपी के पकडे जाने के उपरांत अत्यंत महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद भी है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: खाद्य निरीक्षक के पदों पर नहीं हो रही है नियमित भर्तियां, कोर्ट ने मांगा जवाब, पढ़ें बड़ी खबरें

Trending news