जैसलमेर के मोकला गांव में आज गांव वालों को एक मृत चिंकारा मिला. मृत चिंकारा को कुछ कुत्ते खा रहे थे.
Trending Photos
Jaisalmer: जैसलमेर के मोकला गांव में आज गांव वालों को एक मृत चिंकारा मिला. मृत चिंकारा को कुछ कुत्ते खा रहे थे, गांव वालों ने चिंकारा को कुत्तों से बचाया और देखा कि मृत चिंकारा के शरीर पर बंदूक की गोली का भी निशान था.
गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके से चिंकारा के शव को पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही वन विभाग कार्रवाई करेगा. गोली से घायल चिंकारा को कुत्तों ने निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें-2 दोस्तों ने मिलकर बना दिए 5.5 करोड़ के 250 निशुल्क एप्स, सरकार को किया भेंट
मोकला गांव के ग्रमीणों ने बताया कि मोकला गांव से 500 मीटर दूर करीब 12 बजे कुत्तों को एक चिंकारा को नोचते देखा. हमने कुत्तों को वहां से भगाया और देखा कि चिंकारा के शरीर पर गोली लगने का निशान था और वो चिंकारा मर चुका था. ऐसा लगता है कि किसी ने हिरण का शिकार किया और हिरण शिकारियो को नहीं मिला और कुत्तों के हत्थे चढ़ गया. हमने वन विभाग को इसकी सूचना दी और वन विभाग मृत चिंकारा को ले गए.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चिंकारा की मौत के कारणों का लगेगा पता. जैसलमेर वन विभाग के फोरेस्टर मुरली छंगाणी ने बताया कि हमने चिंकारा के शव को पशु चिकित्सालय जैसलमेर भिजवाया है। पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद ही हम बता पाएंगे कि चिंकारा कि मौत कैसे हुई है.
Reporter- Shankar Dan