लुणावास में भरा वीर तेजा दशमी पर मेला, आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337615

लुणावास में भरा वीर तेजा दशमी पर मेला, आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Jodhpur: लुणावास में वीर तेजा दशमी का मेला भरा. इस दौरान रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

लुणावास में भरा वीर तेजा दशमी पर मेला, आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Jodhpur: जोधपुर के लुणावास में तेजादशमी के अवसर पर मेला भरा गया. श्री वीर तेजा युवा सेवा संस्थान के सचिव धर्माराम सेंवर ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने आराध्य तेजा जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर क्षेत्र में खुशहाली की कमाना की. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम तेजा जी महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती के साथ मेले का आगाज किया गया.

दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ दिन पर उमड़ी रही. मेले में युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कर 250 यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरमंद के लिए वितरित किया गया. रक्तदान शिविर में कर्नाटक के समाज सेवी भंवर लाल आर्य ने 98वीं बार रक्तदान कर रिकार्ड दर्ज किया. संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

आयोजित मेले में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, महिला बाल कल्याण विकास राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल, संस्था अध्यक्ष केसाराम चंडी,धन्ना भगत संस्थान अध्यक्ष बालूराम कड़वासरा,कोषाध्यक्ष राणाराम सांगवा आदि उपस्थित रहे.

 जोधपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन

 

Trending news