शहीद जीवणराम सारण का मनाया गया पांचवा शहादत दिवस, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078318

शहीद जीवणराम सारण का मनाया गया पांचवा शहादत दिवस, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ओस्तरां गांव में शहीद जीवणराम सारण का पंचम शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान का चित्र

Jhodhpur: भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ओस्तरां गांव में शहीद जीवणराम सारण (Martyr Jeevan Ram Saran) का पंचम शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.  शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर शहीद सारण स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए. शहीद के भाई परसराम सारण और कार्यकर्ता मूलाराम सारण ने बताया कि शहीद जीवणराम सारण के पंचम शहादत दिवस के मौके पर अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर (Amar Shaheed Seva Samiti Jodhpur) और स्थानीय शहीद स्मारक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

यह भी पढ़ेंः पंचायत समिति में स्थाई समिति चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

 इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग (MLA Pukhraj Garg) ने कहा कि भारत माता की शान में अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों व उनकी अमर गाथाओं को आने वाली पीढियां सदियों तक याद रखेंगी. इस दौरान जिला परिषद सदस्य मुन्नीदेवी गोदारा, भोपालगढ़ प्रधान शांति जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा, ओस्तरां सरपंच जानकीदेवी अर्जुनराम धेडू, गायक कलाकार ओम मुंडेल डिगरना, रामदीन पचार, ओमप्रकाश सांगवा, ग्राम विकास अधिकारी शोभाराम गोदारा, अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष कमाण्डो सुनील नायल, प्रकाश सोऊ व सुनील सोमानी समेत कई लोग मौजूद रहें. कार्यक्रम में शहीद के पिता बुधाराम सारण, वीरांगना मंजूदेवी व पुत्र राहुल सारण समेत सभी परिजन, अमर शहीद सेवा समिति बनाड़ जोधपुर के कई युवा कार्यकर्ता व महिलाएं भी मौजूद थीं.

क्षेत्र के ओस्तरां गांव में शहीद जीवणराम सारण के पंचम शहादत दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में शहीद स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता जाट क्लब सालवा की टीम को 5100 रूपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम ब्लैक कैट कमांडो भोपालगढ़ की टीम को 2100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की. इसके साथ ही रन फॉर शहादत दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. सुभाष डीडवाना, दुड़ाराम मेघवाल सेवकी व दिनेश बिश्नोई फलोदी समेत कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए.

Report:Arun Harsh

Trending news