सावन मास के दूसरे सोमवार के मौके पर कस्बे के शिम्भेश्वर महादेव मंदिर में दाता नवयुवकमंडल अध्यक्ष शिंबुभाई प्रजापत समेत कई श्रद्धालु सामूहिक रूप से जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक के आयोजन कर रहे हैं.
Trending Photos
Bhopalgarh: भगवान शिव की आराधना के सावन मास का दूसरा सोमवार भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र भर के ग्रामीण इलाकों में श्रद्घापूर्वक मनाया जा रहा है. इस मौके पर कस्बे के सभी शिवालयों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और शिवमंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान कर किए जा रहे हैं. साथ हीं, कस्बे और आसपास के शिवालयों में भी हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.
सावन मास के दूसरे सोमवार के मौके पर कस्बे के शिम्भेश्वर महादेव मंदिर में दाता नवयुवकमंडल अध्यक्ष शिंबुभाई प्रजापत समेत कई श्रद्धालु सामूहिक रूप से जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक के आयोजन कर रहे हैं.
वहीं, क्षेत्र के ओस्तरां रोड़ स्थित झीलर वनखंडी महादेव मंदिर में महंत नागाबाबा लालपुरी महाराज के सानिध्य में भी श्रद्धाल रुद्राभिषेक कर रहे हैं.
इसी प्रकार हीरादेसर घाटी के पहाड़ेश्वर महादेव मंदिर, सरगिया खुर्द के पांचानारायण आश्रम और चौकड़ी कलां के झरना भाखर महादेव मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है और रुद्राभिषेक के आयोजन हो रहे हैं.
वहीं, कुंभारा धूणा में महंत बुद्धनाथ महाराज और संत पवननाथ महाराज के सानिध्य में जलाभिषेक के साथ ही महारुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, सहस्त्रघट स्थापना एवं पूजा-अर्चना के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारी भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Astrology : अगस्त में इन चार राशियों पर छप्परफाड़ बरसेंगी खुशियां
वहीं, कस्बे के शिवालयों में सवेरे से ही श्रद्घालुओं की भीड़ जुटने लगी है और चहुंओर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं.
भोपालगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद, ST वोट को रिझाने के लिए बीजेपी की वागड़ जनजाति गौरव यात्रा
महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर, नाबालिग बेटी और बेटे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की मांग