Jaisalmer: बजट के पिटारे में जिले के लिए हुई घोषणाएं, भाजपा ने बजट को बताया बासी कड़ी उबालना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1106984

Jaisalmer: बजट के पिटारे में जिले के लिए हुई घोषणाएं, भाजपा ने बजट को बताया बासी कड़ी उबालना

बजट को लेकर जैसलमेर जिले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है. एक ओर जहां कांग्रेस इसको जनहितेशी बजट बता रही है, वहीं बीजेपी इसको बासी कड़ी में उबाल बता रही है. 

जिले के लिए हुई घोषणाएं

Jaisalmer: राजस्थान में बजट को लेकर जैसलमेर जिले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है. एक ओर जहां कांग्रेस इसको जनहितेशी बजट बता रही है, वहीं बीजेपी इसको बासी कड़ी में उबाल बता रही है. जैसलमेर जिले के पोकरण में कृषि महाविद्यालय और जैसलमेर में नर्सिंग महाविद्यालय की घोषणा हुई. इसके साथ ही तहसील और उपतहसील बनाने की घोषणा की गयी हालांकि किसानों को भूमि आवंटन को लेकर कई भी घोषणा नहीं की गई जिस से इस बजट में किसानों को निराशा लगी है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2022: बजट में पर्यटन को मिला बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास

कांग्रेस ने बताया राज्य के विकास का बजट
जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेद सिंह तवर ने प्रेस वार्ता कर इस बजट को राज्य के विकास का बताते हुए कहा कि इससे जैसलमेर और पोकरण दोनों इलाकों में बहुत कुछ मिला है और जैसलमेर का विकास होगा. वहीं बजट पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने इस बजट को बासी कड़ी में उबाल बताया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट से जैसलमेर की जनता को कुछ नहीं मिला जबकि पर्यटन के क्षेत्र में जैसलमेर पहले पायदान पर है. दूसरी ओर किसानों को कर्ज माफ का वादा किया गया था वो आज तक पूरा नहीं किया. सरकार ने गैस पर टैक्स लगाया है जिससे 10,000 करोड़ की आय होगी जो जनता पर भार होगा.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2022 में जैसलमेर के लिए कई बड़ी घोषणाएं

प्रदेश के बजट में जैसलमेर और पोकरण के लिए की गई कई घोषणाएं
- मेडिकल कॉलेज जैसलमेर में 345 बेड के हॉस्पिटल के निर्माण के लिए 115 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
- जैसलमेर में नर्सिंग महाविद्यालय खोलना प्रस्तावित
- भणियाणा में औद्योगिक क्षेत्र का विकास
- पोकरण में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा
- सम में अल्पसंख्यक बालक और बालिका के लिए आवासीय विद्यालय भवनों का होगा निर्माण
- जैसलमेर में जनजाति छात्रावास खोला जाएगा
- पोकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा
- फलसूण्ड और रामगढ़ उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया
- नाचना और मोहनगढ़ में उप तहसील कार्यालय खुलेंगे
- जैसलमेर के छत्रैल में 132 केवी जीएसएस की स्थापना
- पोकरण-फलसूण्ड पेयजल परियोजना पैकेज 3 (अ) के लिए 211 करोड़ 85 लाख का प्रावधान
- पोकरण से राजमथाई तक वाया थाट-गुड्डी -दुधिया-जालोड़ा-पोकरणा, पोकरण से झिनझिनयाली, सत्तो वाया सांकड़ा भैसड़ा, डांगरी, फतेहगढ़ और जैसलमेर सम रोड़ से 112 आरडी एसबीएस वाया लुद्रवा, रूपसी, बरमसर, देवा, नेहडाई तक सड़क मरम्मत कार्य के लिए 96 करोड़ 56 लाख रुपये का प्रावधान
- जैसलमेर नहरी क्षेत्र में जहां पर पक्के खाड़े (नाले) नष्ट हो चुके है, वहां लगभग 1 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये की लागत से स्प्रिंगलर से सिंचाई सुविधा विकसित की जाएगी
- चारणवाला शाखा की नहरों का चरणबद्ध रूप से 102 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा, इससे बीकानेर और जैसलमेर जिले का 97 हजार हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होगा
- गोण मंडी प्रांगण चांधन (जैसलमेर) में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी
- रासला (फतेहगढ़) पशु चिकित्सा उप केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा
- जैसलमेर जिला दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लांट का 10 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा

Report: Shankar Dan

Trending news