जोधपुर गैस ब्लास्ट मामलाः RLP सुप्रीमों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घायलों से की मुलाकात, कहा मिले 25 से 50 लाख की आर्थिक सहायता
Advertisement

जोधपुर गैस ब्लास्ट मामलाः RLP सुप्रीमों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घायलों से की मुलाकात, कहा मिले 25 से 50 लाख की आर्थिक सहायता

जोधपुरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर दौरे के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर की महात्मा गांधी अस्पताल में पहुंचकर जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के भूंगरा गांव में गैस ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. 

 

जोधपुर गैस ब्लास्ट मामलाः RLP सुप्रीमों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घायलों से की मुलाकात, कहा मिले 25 से 50 लाख की आर्थिक सहायता

जोधपुरः  RLP के सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इस दौरान उन्होंने घायलों व हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह दुखद हादसा है.

 ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए. आज पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भी जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना है वह शोक में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 से 50 लाख का विशेष पैकेज दे. घायलों के लिए भी विशेष पैकेज की घोषणा करे. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि केवल आकर मिलने यह औपचारिकता से ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा ना ही कोई समाधान है.

 ऐसे में सरकार को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए ठोस कदम उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले को लेकर आज ही मृतकों के परिवार और घायलों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें. 

अगर जरुरत पड़े तो इनका इलाज विदेश में हो तो भी सरकार इसका खर्च वहन करें, ताकि लोगों को यह लगे कि केवल बड़े लोगों का ही इलाज नहीं होता है. गरीबों की सुनने वाला कोई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह लोकसभा में भी मुद्दा उठाकर इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

Reporter- Bhawani bhati

ये भी पढ़ें- Rajasthan : सरदारशहर उपचुनाव में RLP तीसरे नंबर पर रही, हनुमान बेनीवाल के लिए क्या संदेश​

 

Trending news