Jodhpur news today: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि व अपना संस्थान द्वारा पर्यावरण जन चेतना यात्रा आयोजित की गई. पर्यावरण जन चेतना यात्रा के विभाग संयोजक ओमाराम संतोडा ने बताया कि यात्रा 13 से 27 अगस्त तक संपूर्ण विभाग में आयोजित की जाएगी. जिसमें जोधपुर विभाग में 3 लाख पौधे लगाने वह संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है.
Trending Photos
Jodhpur news: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर विभाग की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि व अपना संस्थान द्वारा आयोजित पर्यावरण जन चेतना यात्रा की समिति की बैठक सरदारपुरा स्थित डॉ हेडगेवार भवन के विशाल सभागार में प्रांत पर्यावरण संयोजक कृष्ण गोपाल व विभाग सह संचालक नरपत सिंह शेखावत के सानिध्य में की गई. कृष्ण गोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पर्यावरण जन चेतना यात्रा, पर्यावरण के प्रति हमें हमारी परंपराओं की जागृति का एवं पर्यावरण संरक्षण का बोध कराती है.
आधुनिकता की दौड़ में हम पर्यावरण के प्रति परंपराओं से विस्मृत हो गए हैं. चराचर जगत में मनुष्य के साथ अन्य जीव और प्रकृति और पर्यावरण का महत्वपूर्ण स्थान है. हमें पेड़ और पानी को बचाने के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त जीवन की आदत डालनी होगी. वर्षा के पानी का सदुपयोग कैसे किया जा सकता है. हम उस और कार्य करें. पेड़ लगाएं तथा उसका संरक्षण करें पेड़ की पूजा और संरक्षण हमारी संस्कृति में है.
विभाग सह संचालक नरपत सिंह शेखावत ने कहा, कि मरुस्थल में विलुप्त होती पेड़ों की प्रजाति का कैसे सरंक्षण किया जा सकता है. कि रूपरेखा रखी और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर एक विशेष अध्ययन रखा.इस अवसर पर विभाग कार्यवाह शंभू सिंह ने यात्रा की विभाग समिति की घोषणा की.
पर्यावरण जन चेतना यात्रा के विभाग संयोजक ओमाराम सन्तोड़ा, सह संयोजक तुलसीराम पंचारिया, व्यवस्था प्रमुख दिनेश नोखड़ा, सह व्यवस्था प्रमुख प्रकाश व्यास, संत संपर्क प्रमुख जगदीश गोड़, सह प्रमुख राजेश दवे, प्रचार प्रमुख लेखाराम बिश्नोई, पौध प्रमुख चांदमल डागा, सदस्य रूपा राम रलिया, नथा राम रिणवा, सुभाष गहलोत और हीरालाल कुलरिया बनाए गए. पर्यावरण जन चेतना यात्रा के विभाग संयोजक ओमाराम संतोडा ने बताया कि यात्रा 13 से 27 अगस्त तक संपूर्ण विभाग में आयोजित की जाएगी. जिसमें जोधपुर विभाग में 3 लाख पौधे लगाने वह संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़े- विधवा महिला से धोखाधड़ी कर पति पत्नी ने हड़पे नौ लाख रुपए