जोधपुर हिंसा: प्रतापनगर कर्फ्यू क्षेत्र में पिस्टल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1175730

जोधपुर हिंसा: प्रतापनगर कर्फ्यू क्षेत्र में पिस्टल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी में 5 युवक सवार थे. आरोपियों के पास से गाड़ी में एक पिस्टल बरामद हुई. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर हिंसा: प्रतापनगर कर्फ्यू क्षेत्र में पिस्टल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Jodhpur: जोधपुर के जालोरी गेट सर्किल पर झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद और तनाव के बाद शहर के 10 थाना इलाकों में कर्फ्यू है. इस बीच प्रतापनगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक गेटवे स्कॉर्पियो चालक पुलिस को देख भागने लगा. 

पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी में 5 युवक सवार थे. आरोपियों के पास से गाड़ी में एक पिस्टल बरामद हुई. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर हिंसा पर पुलिस के मुखिया का बड़ा बयान, हालत नियंत्रण में, पर शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी

प्रतापनागर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पुलिस टीम कर्फ्यू इलाके में गश्त कर रही थी या दौरान एक गेट वे स्कॉर्पियो गाड़ी सवार पुलिस को देख भागने लगे. शक होने पर टीम ने गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो गाड़ी की डेस्कबोर्ड पर एक पिस्टल मिली. इस पर गाड़ी में सवार महेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ और 4 अन्य सहित 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया. अभी तक कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महेंद्र सिंह शराब का ठेकेदार है. ऐसे में वह पिस्टल रखते हैं. महेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व में भी लूट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

Reporter- Bhawani bhati

 

Trending news