Jodhpur News: द केरल स्टोरी फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया तो कर दी पिटाई, युवक को गला काटने की धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1685860

Jodhpur News: द केरल स्टोरी फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया तो कर दी पिटाई, युवक को गला काटने की धमकी

जोधपुर में दलित युवक ने "द केरला स्टोरी" फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और उस पर लिखा था कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और हर लड़की को यह फिल्म देखनी चाहिए ताकि वह धर्मांतरण की साजिश का शिकार ना हो. कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा की कुछ युवकों ने दलित युवक की पिटाई कर दी.

Jodhpur News: द केरल स्टोरी फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया तो कर दी पिटाई, युवक को गला काटने की धमकी

The Kerala Story, Jodhpur News: पुलिस कमिश्नरेट इलाके के निवासी एक युवक को द केरला स्टोरी फ़िल्म का स्टेटस लगाना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा की कुछ युवकों ने दलित युवक की पिटाई की बल्कि उसे आप शब्द बोलकर अपमानित किया. दलित युवक के साथ मारपीट कर उसे गला काट देने की धमकी तक दे डाली.

घटना के बाद पीड़ित युवक ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दलित युवक ने "द केरला स्टोरी" फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और उस पर लिखा था कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और हर लड़की को यह फिल्म देखनी चाहिए ताकि वह धर्मांतरण की साजिश का शिकार ना हो.

इसके बाद 3 युवकों ने उसके साथ मारपीट कर डाली. दलित युवक का आरोप है कि इन युवकों ने उस पर मजहब को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गला काटने की धमकी दी. अब उदय मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पीड़ित अभिषेक सरगरा ने बताया कि उसके द्वारा स्टेटस लगाने के बाद पिंटू अमन और अली ने उसे बुलाया और उसको धमकाना शुरू किया और कहा कि तुमने क्या स्टेटस लगाया है तब उसने उन लोगों को बताया कि मोबाइल घर पर पड़ा है. जब वह मोबाइल लेकर आया और उनको दिखा तो भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुम इस्लाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हो. पीड़ित अभिषेक का कहना है कि उसने किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं लिखा क्योंकि उसका संदेश अंग्रेजी में लिखा था और यह तीनों  समझ नहीं पाए इसलिए उसके साथ मारपीट कर दी.  विश्वहिंदू परिषद में घटना के बाद आक्रोश है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उदय मंदिर थाने पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर आश्चर्य और अफसोस जताते हुए विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला के जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म पूरी कानूनी प्रक्रिया से गुजर कर आई है और फिल्म देखना और उसे समर्थन करना व्यक्ति का मौलिक अधिकार है.

ये भी पढ़ें- पूर्व तय करेगा राजस्थान की सत्ता! कांग्रेस का किला भेदने के लिए अमित शाह ने बिछाई बिसात

फिर भी कोई कट्टरपंथी विचारधारा के तहत इस तरह से मारपीट करता है तो यह कतई सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर अभिषेक रहता है वह इलाका जाति विशेष के लोगों का बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में पुलिस विभाग से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कानून को भी नहीं मानेंगे तो फिर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उनको उनकी भाषा में जवाब देगा.

Trending news