नेवले के साथ घमासान लड़ाई में फटा 'किंग कोबरा' का जबड़ा, आज होगी सर्जरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1023656

नेवले के साथ घमासान लड़ाई में फटा 'किंग कोबरा' का जबड़ा, आज होगी सर्जरी

किंग कोबरा को रेस्क्यू करने वाले इस्माइल रंगरेज ने अपने घर पर डॉक्टरों की सलाह पर ही उसका प्राथमिक उपचार किया था.  

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jodhpur: किंग कोबरा (King Kobra) के जबड़े की आज जोधपुर (Jodhpur) में सर्जरी (Surgery) की जाएगी. जोधपुर में एक स्थान से रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा के जबड़े में चोट लगी है, जिसके चलते उसके लिए खाना-पानी मुश्किल हो गया है. 

किंग कोबरा को रेस्क्यू करने वाले इस्माइल रंगरेज ने अपने घर पर डॉक्टरों की सलाह पर ही उसका प्राथमिक उपचार किया था.  

यह भी पढे़ं- कैबिनेट मंत्री के घर के आगे मदरसा पैरा टीचर्स दे रहे धरना, जानिए क्या है वजह

 

इस्माइल रंगरेज ने दो दिन पहले जोधपुर के नांदड़ी इलाके के एक घर से पांच फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया. जब उसने देखा तो कोबरा का जबड़ा काफी चोटिल था. इस्माइल की मानें तो संभवतया नेवले के साथ लड़ाई में कोबरा चोटिल हुआ होगा. रंगरेज ने डॉक्टरों से संपर्क किया. जोधपुर के अधिकांश डॉक्टर कल कापरड़ा में कुरजा की मौत का जायजा लेने गए हुए थे. दवा लगाने के दौरान बहुत अधिक सावधानी की दरकार थी. 

fallback

 

अपनी प्रकृति के अनुसार कोबरा लगातार उन्हें डसने का प्रयास कर रहा था. बाद में उन्होंने कोबरा का मुंह पकड़ लिया. इसके बाद बेहद सावधानी से उसके घाव पर दवा लगाई. उन्होंने बताया कि दोपहर में इसे लेकर माचिया जाएंगे. वहां इसके जबड़े पर आए घाव को डॉक्टर आज साफ करने के बाद टांके लगा देंगे. करीब एक सप्ताह तक कोबरा के जबड़े का इलाज चलेगा. पूरी तरह से ठीक होने के बाद इसे सुरक्षित पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.

Reporter- Bhawani bhati

 

Trending news