लूणी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में कक्षा 12वीं का कला वर्ग का परिणाम सबसे अव्वल पर रहा है.
Trending Photos
Luni: लूणी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में कक्षा 12वीं का कला वर्ग का परिणाम सबसे अव्वल पर रहा है. इस स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम लगातार 10 साल से सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस बारे में प्रधानाचार्य रुपाराम पटेल ने बताया कि, विद्यालय परिसर में कला संकाय , विज्ञान संकाय , जीव विज्ञान संकाय होने से छात्र-छात्राओं को हर साल की तरह शत-प्रतिशत परिणाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है .
यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर के टारगेट किलिंग को लेकर अजमेर में जलाया गया पुतला, हिंदू संगठन ने उठाई ये मांग
शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिणाम कला संकाय में विद्यालय परिसर में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है , विद्यालय की छात्रा सीता ने 93.2 प्रतिशत , ममता ने 90.2 प्रतिशत , अनिता ने 88.8 प्रतिशत अंक लाने पर परिवार , विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है , 12वीं कला संकाय में कुल 89 विद्यार्थी अध्यनरत है वही 47 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से 38 द्वित्तीय श्रेणी से और 4 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीण होकर शत-प्रतिशत विद्यालय का परिणाम रहा , विद्यालय परिसर में विज्ञान संकाय में भी नरेश पटेल ने 91.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.
प्रधानाचार्य पटेल का कहना है कि विद्यालय में कला संकाय विज्ञान संकाय जीव विज्ञान होने से आसपास गांव से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं हमारा उद्देश्य है कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दें , अच्छा मार्गदर्शन दें , बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें वहीं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को हर गतिविधि में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं वही विद्यालय के छात्र चंद्र प्रकाश ने विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता उपविषय गणित में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ , बता दें कि विद्यालय में सरकारी विद्यालय होने के नाते भामाशाहाओं ने विद्यालय की सूरत बदल दी थी , विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा हर महीने में एक बार विद्यार्थियों के माता-पिता द्वारा विद्यालय में मीटिंग आयोजित की जाती है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें