Jodhpur News:जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कम सीटें आने और मंत्री पद यथावत रहने पर भी अपने विचार व्यक्त किए.
Trending Photos
Jodhpur News: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद में सबसे चर्चा में रही जयपुर ग्रामीण सीट जहां पर भाजपा ने बहुत ही कम अंतर से जीत हासिल की है. वहां से सांसद और जीत दर्ज कर चुके राव राजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने अनुभवों को साझा किया.
राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह मेरा दूसरा लोकसभा चुनाव था और यह प्रतिस्पर्धा भरा था. इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह से लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद में इस सीट पर विवाद उत्पन्न हुआ और विपक्षी पार्टी द्वारा वोट खारिज करने को लेकर आरोप लगाए उन मुद्दे पर भी सफाई दी.
उन्होंने कहा,'' मैं उसूलों से चलने वाला व्यक्ति हूं और व्यक्तिगत मेरी यह राय है कि अगर एक वोट भी गलत हुआ होता तो मैं उसे जीत को स्वीकार नहीं करता लेकिन प्रशासनिक तौर पर सभी तरह की जांच कर जीत का परिणाम आया है.''
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कम सीटें आने और मंत्री पद यथावत रहने पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि हालांकि यह मेरा विषय नहीं है लेकिन अगर राजस्थान को मंत्री मिले हैं तो यह हमारे लिए अच्छी बात है. इसके साथ ही राजस्थान में महिलाओं को थर्ड गेट अध्यापक भर्ती में 50% आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि राज्य की आधीआबादी को सशक्त करने की आवश्यकता है. इस तरह का निर्णय स्वागत योग्य है.