Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान की जोधपुर सीट से तीसरी बार सांसद बन चुके गजेंद्र सिंह शेखावत की राजपूतों में अच्छी पैठ है. छात्र राजनीति से केंद्र तक पहुंचने वाले शेखावत को एक बार फिर मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है.
साल 2019 में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्र सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का पद दिया गया था. इस बार शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह उचियाड़ा को चुनाव में हराया है. ऐसे में फिर से ये कयास लगाये जा रहे हैं, कि वो मोदी कैबिनेट 3.0 का हिस्सा हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
Trending Now
आपको बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे पहले साल 1992 में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था. जिसमें रिकॉर्ड वोट से जीतकर इतिहास शेखावत रच चुके थे. जिसके बाद शुरू हुआ शेखावत का सफर बीजेपी किसान मोर्चा महासचिव के रूप में आगे बढ़ा.
RSS के सीमांत लोक संगठन में बेहत एक्टिव शेखावत को इस बार भी मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर राजस्थान में राजपूतों के बीच अच्छा संदेश जाएगा. क्योंकि वसुंधरा राजे की जगह शेखावत ही ऐसा दूसरा चेहरा है. जिसे राजस्थान के राजपूतों के बीच लोकप्रिय माना जाता है.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. बुधवार की शाम को ही उन्हे एनडीए का नेता चुन लिया गया था. लोकसभा भंग होने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी है, जो 8 जून को होनी है. वहीं नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा ओम बिरला और भगीरथ चौधरी के नाम चर्चा में बताये जा रहे हैं. रेस में अर्जुन राम मेघवाल का नाम भी शामिल है.