Phalodi: ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी का कहर, कब खुलेगी सरकार की नींद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1261907

Phalodi: ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी का कहर, कब खुलेगी सरकार की नींद

जोधपुर जिले के फलोदी के उपखंड बाप पशुपालक क्षेत्र होने के कारण सरकार ने करीब 16 स्थानों पर पशु उप चिकित्सालय खोले, जिससे पशुपालकों को कम दूरी पर अपने पशुधन के टीकाकरण और बीमार होने पर उपचार मिलने की उम्मीद जगी थी.

मौसमी बीमारी का कहर

Phalodi: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी के उपखंड बाप पशुपालक क्षेत्र होने के कारण सरकार ने करीब 16 स्थानों पर पशु उप चिकित्सालय खोले, जिससे पशुपालकों को कम दूरी पर अपने पशुधन के टीकाकरण और बीमार होने पर उपचार मिलने की उम्मीद जगी थी, चिकित्सालय में कर्मचारियों का अभाव उन उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाप उप खंड मुख्यालय पर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय है लेकिन यहां वर्तमान में केवल एक जलधारी और एक पशु परिचर के भरोसे इतना बड़ा हॉस्पिटल है, यहां आने वाले पशु पालकों को निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि कोई उपचार उनके बीमार पशुधन को नहीं मिलता है. 

ये ही हाल 16 में से 14 पशु उप चिकित्सालयों का है. केवल नाम मात्र के पशु उप चिकित्सालय उपकेंद्र है. क्षेत्र के टेपु, धोलिया, नुरेकी भूर्ज, खिदरत, सारण पूरा, बड़ी सिड, हिन्दाल गोल, शेखासर, रानेरी, सावरागांव, रावरा, उप केंद्र में सभी पद खाली है और सभी केंद्रों पर ताले लटक रहे है. 

सरकार ने उपकेन्द्र पर एल एस ए के पद स्वीकृत किए है लेकिन ये सभी रिक्त है. मौसमी बीमारी का समय बारिश के मौसम में पशुधन में कई बीमारियों का प्रकोप रहता है, ऐसे में उपचार के अभाव में पशु दम तोड़ेगे. बाप ऋषि गोपाल गोशाला, सावरागाव कृष्ण गोशाला, जाम्भा में कौशल गोशाला, ओम बन्ना गोशाला बाप में 5000 से अधिक गोवंश है, उन्हें भी निजी चिकित्सकों से बीमार गोवंश का इलाज करवाना पड़ता है.            

पशुपालकों ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र देकर बताया कि बाप के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में स्वीकृत 7 पद में से 5 पद रिक्त है. उन्होंने पूरे क्षेत्र में रिक्त पद भरने की मांग करते आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और गोभक्त धूड़ चंद कोठारी, मूलचन्द, अशोक चाण्डक, मोहन भैया, विजय कुमावत, मनोज लोहिया, सुशील हिन्दू, वार्ड पंच सुरेश मुंधा, रमेश सेन सहित कई लोग रहे.

Reporter: Arun Harsh

यह भी पढ़ें - 

फलोदी: बाप पुलिस ने किया चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, चोर गिरोह गिरफ्तार

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news