RAS Main Exam 2021: जोधपुर के विश्वजीत की लगी चौथी रैंक, पैसों की कमी थी तो करते थे जॉब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1966045

RAS Main Exam 2021: जोधपुर के विश्वजीत की लगी चौथी रैंक, पैसों की कमी थी तो करते थे जॉब

RAS Main Exam 2021: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के जारी परिणाम में  जोधपुर निवासी विश्वजीत सिंह ने प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे  उनके परिवार के साथ थी उनके गुरुजनों और स्प्रिंग बोर्ड  संस्थान का पूरा सहयोग रहा.

RAS Main Exam 2021: जोधपुर के विश्वजीत की लगी चौथी रैंक, पैसों की कमी थी तो करते थे जॉब

RAS Main Exam 2021: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के जारी परिणाम में  जोधपुर निवासी विश्वजीत सिंह ने प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की. विश्वजीत ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है . इससे पहले आरपीएससी द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उन्होंने 283 रैंक हासिल की वर्तमान में विश्वजीत सिंह सहकारिता विभाग में सहायक रजिस्ट्रार के पद पर तैनात है. 

यह भी पढ़ेंः RPSC RAS Main Result : देर रात RAS मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सतत प्रयास और दृढ़ निश्चय से सफलता निश्चित तौर पर मिलती है , लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह अपना प्रयास सतत रूप से जारी रखें . आरएएस प्रॉपर में आने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी के साथ समय निकालकर लगातार पढ़ाई की और मुख्य परीक्षा के लिए विभाग से अवकाश लेकर लगातार 10 घंटे की पढ़ाई की  जिसका परिणाम है कि आज उन्होंने प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है .

यह भी पढ़ेंः RAS Main Exam 2021 Result:RAS मुख्य भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, पहले स्थान पर श्रीगंगानगर के विक्रांत और दूसरे स्थान पर प्रिया बजाज ने मारी बाजी

उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नही थी कि वह चौथी रेंक हासिल कर सकेंगे,लेकिन टॉप 50 में आने का उन्हे पूरा भरोसा था. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे  उनके परिवार के साथ थी उनके गुरुजनों और स्प्रिंग बोर्ड  संस्थान का पूरा सहयोग रहा . स्प्रिंग बोर्ड के शिक्षकों के निरंतर गाइडेंस के अधीन रहकर उन्होंने अपने परीक्षा की तैयारी की और आज उन्हें सफलता मिली है. उन्होंने अपने जैसे रस बनने का सपना संजोग का तैयारी करने वाले युवाओं को निरंतर और सादात प्रयास करने की जरूरत बताई और अपने मिशन से कभी विचलित नहीं होने की बात कही ताकि सफलता उन्हें मिल सके.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान

Trending news