बाड़मेर जिले के भियाड अनुमंडल के अंतर्गत 33/11 केवी मोखब उपकेन्द्र पर उच्च क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया. इससे लगभग 20 गांवों के सैकड़ों कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी.
Trending Photos
Sheo: बाड़मेर जिले के भियाड अनुमंडल के अंतर्गत 33/11 केवी मोखब उपकेन्द्र पर उच्च क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया. इससे लगभग 20 गांवों के सैकड़ों कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी. अजय माथुर, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर ने कहा कि क्षमता वृद्धि के तहत जिले में भियाद उपमंडल के अंतर्गत स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र के 3.15 एमवीए के दो बिजली ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 5 एमवीए के दो बिजली ट्रांसफार्मर बनाए जा रहे हैं. जिसका ट्रांसफार्मर सोमवार को मिला था.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में गाय के लिए व्यास ने त्यागा भोजन, फलोदी में नंदी शाला नहीं बनने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
इसके बाद मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता नरसिंह बराहथ की उपस्थिति में दोनों उच्च क्षमता के बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए. इस तरह इस सब-स्टेशन की कुल क्षमता 3.70 एमवीए हो गई है, जिससे इन सब-स्टेशनों से जुड़े उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग ओवर वोल्टेज और लोड की समस्या से निजात मिलेगी. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मौखाब सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से मौखाब कल्ला, पोषाल, पाबूमाली, बाटाडा झाक, बलदेव नगर, कोरियो की बस्ती, कायम बस्ती, रामदेव नगर, मौखाब खुर्द, तेजरावा सांगियाजी, जियानियो की बस्ती, रामदेरिया, सुरालिया, चक मौखाब, निम्बला नाडा, माधे का तला, अर्जुन का तला, चीभड़ा मगरा, बलाई गांव के करीब 400 कृषि के और 2500 उपभोक्ता घरेलू श्रेणी के लाभान्वित होंगे.
Reporter- Bhupesh Acharya