Jodhpur: लूणी में पोलियो दिवस पर पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356876

Jodhpur: लूणी में पोलियो दिवस पर पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की..

जोधपुर के लूणी क्षेत्र में रविवार को पोलियो दिवस के अवसर पर क्षेत्र के तमाम सीएचसी पीएचसी में पोलियो की खुराक पिलाई गई. 

पोलियो की दवा पिलाती नर्स

Jodhpur: जोधपुर के लूणी क्षेत्र में रविवार को पोलियो दिवस के अवसर पर क्षेत्र के तमाम सीएचसी पीएचसी में पोलियो की खुराक पिलाई गई. सीएचसी और पीएचसी के अधीन बूथ स्थापित कर जन्म से पांच वर्ष तक के बालक बालिकाओं को पोलियो की खुराक पिलाई गई. धुंधाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक राजपुरोहित ने बताया कि 28 बूथों पर  अब तक 2751 बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया गया.

वहीं लूणी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश सोनी ने बताया 22 बूथ स्थापित कर करीब 1800 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य तय किया गया है. समूचे लूणी क्षेत्र की बात करें तो खंड चिकित्साधिकारी मोहन दान देथा ने बताया कि लूणी क्षेत्र में 172 बूथ गठित किए गए हैं, जिनमें करीब 45000 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित कर स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा पोलियो की दवा आज बूथ पर पिलाई जा रही है तथा कल डोर टू डोर अभियान द्वारा घर घर जाकर पिलाई जाएंगी. उन्होंने देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए आमजन से इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से न छूटे इसका ख्याल रखें.

जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...

यह भी पढे़ं- दो भाइयों के विधवा भाभी से थे अवैध संबंध, अय्याशी के चक्कर में बड़े भाई को काट डाला

Trending news