Bilara : मरुधर केसरी चिकित्सालय में कार्यशाला, गर्भवती महिलाओं और नवजात की सेहत पर फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289404

Bilara : मरुधर केसरी चिकित्सालय में कार्यशाला, गर्भवती महिलाओं और नवजात की सेहत पर फोकस

वर्कशॉप को संबोधित करते हुए  बीसीएमओ ने कहा कि आज हमारा पहला दायित्व है कि बच्चे की केयर की जाए गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच की जानी चाहिए और गर्भवती महिलाओ का सुरक्षित प्रसव कराने हमारी पहली प्राथमिकता है.

Bilara : मरुधर केसरी चिकित्सालय में कार्यशाला, गर्भवती महिलाओं और नवजात की सेहत पर फोकस

Bilara : जोधपुर के बिलाड़ा उपखंड के मरुधर केसरी जैन चिकित्सालय में चिकित्सक और नर्सिगकर्मीयो की बैठक आयोजित हुई. वर्कशॉप में नवजात शिशु के केयर के ए टू जेड स्टेप्स, क्या-क्या इमरजेंसी में सावधानी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

बीसीएमओ जितेन्द्र चारण ने कहा कि आज राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू कर मरीजों को लाभान्वित कर रही है. चिकित्सालय में दवा सहित विभिन्न जांचें फ्री की जा रही है, इससे आमजन को फायदा मिल रहा है.

वर्कशॉप को संबोधित करते हुए  बीसीएमओ ने कहा कि आज हमारा पहला दायित्व है कि बच्चे की केयर की जाए गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच की जानी चाहिए और गर्भवती महिलाओ का सुरक्षित प्रसव कराने हमारी पहली प्राथमिकता है.

बीसीएमओ जितेन्द्र चारण ने कहा कि नवजात बच्चों की देखरेख करना और कोई भी बीमारी होने पर उनका इलाज कर उनका समाधान करना भी हमारा काम है. वर्कशॉप में डॉक्टर राकेश जोरा ने कहा कि नवजात बच्चों को आजकल विभिन्न बीमारियां जकड़ रहीं है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि महिलाओं को जागरूक कर खानपान सहित विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक करें.

वर्कशॉप में मौजूद डॉ रविंदर गहलोत ने कहा कि आज देश और विदेश में विभिन्न बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहे हैं और महामारी का रूप ले रहे हैं. अगर हम समय पर जागरूक होकर काम नहीं करेंगे तो महामारी बीमारी विकराल रूप ले लेगी इसलिए पहले ही हम तैयारियां कर इनके बारे में जागरूक होकर निर्णय लेना पड़ेगा और बीमारी के रोकथाम के लिए प्रयास शुरू करना पड़ेगा.

जोधपुर के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : जोधपुर में लंपी स्किन से गोवंश को बचाने के लिए आगे आए लोग

Trending news