Aaj Ka Rashifal 27 November 2023 : आज है इन चार राशियों का लकी दिन, क्या आप है शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1980241

Aaj Ka Rashifal 27 November 2023 : आज है इन चार राशियों का लकी दिन, क्या आप है शामिल

Aaj Ka Rashifal 27 November 2023 : आज 27 नवंबर 2023 का दिन बहुत ही शुभ है. आज कार्तिक पूर्णिमा दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगी , तो वहीं आज पंचक भी समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्तिथि इन राशियों को शुभता देने वाली हैं.

Aaj Ka Rashifal 27 November 2023 : आज है इन चार राशियों का लकी दिन, क्या आप है शामिल

Aaj Ka Rashifal 27 November 2023 : आज 27 नवंबर 2023 का दिन बहुत ही शुभ है. आज कार्तिक पूर्णिमा दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगी , तो वहीं आज पंचक भी समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्तिथि इन राशियों को शुभता देने वाली हैं.

मेष
नौकरी और बिजनेस के कामों में सफलता, धन लाभ के कई मौके मिलेंगे. ये आर्थिक मजबूती वाला दिन है.

वृष
नौकरी और बिजनेस में सफलता पक्की है. परिवार की परेशानियां कम हो जाएंगी. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. 

मिथुन
तरक्की का समय है. आय बढ़ेगी. बोली से मन मोह लेंगे. फायदे के दिन आने वाले हैं. आर्थिक उन्नति भी होगी.

कर्क
मिलाजुला समय होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े काम पूरे हो जाएंगे. कामकाज में कोशिशों का फायदा दिखेगा.  

सिंह
नौकरीपेशा और बिजनेस दोनों के लिए समय अच्छा है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. 

कन्या
संभलकर रहना अच्छा रहेगा क्योंकि खर्चा बढ़ सकता है. नौकरी और बिजनेस में भी परेशानियां बनी रहेंगी. 

तुला
रुका हुआ पैसा अब मिल सकता है. इच्छाएं भी पूरी हो सकती है. फायदे वाला ये समय आपकी इनकम बढ़ा देगा.

वृश्चिक
 कई मामलों में किस्मत का साथ आपके साथ होगा.  धन लाभ हो सकता है. उपलब्धि और प्रमोशन दोनों मिलेंगे.

धनु
नौकरी और बिजनेस में दोनों में फायदा होगा. इनकम और मुनाफा दोनों में फायदा होगा. किस्मत का साथ परेशानियों को दूर रखेगा. 

मकर
खर्चा परेशानी बढ़ा सकता है. नौकरी और बिजनेस में सावधानी की जरूरत है.राज की बात किसी को भी ना बताएं.

कुंभ
करियर में उन्नति हो सकती है और  नौकरीपेशा को खास फायदा हो सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. 

मीन
नौकरी और बिजनेस में विवादों से खुद को दूर रखें.. जीवनसाथी और खुद की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. 

(Disclaimer : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह लें)

Trending news