जुलाई में दो बडे़ ग्रहों का महामिलन, 3 राशियां राजा सी जिंदगी के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2310038

जुलाई में दो बडे़ ग्रहों का महामिलन, 3 राशियां राजा सी जिंदगी के लिए तैयार

Astrology  : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सू्र्य हैं और धन और सौभाग्य के दाता शुक्र. जब ये दोनों ही ग्रह एक साथ आ जाए, तो सभी 12 राशियों को शुभता मिलेगी. जुलाई में दोनों ही ग्रहों की कर्क राशि में बन रही युति तीन राशियों को विशेष लाभ देने वाली हैं. आर्थिक, भौतक और मानसिक सुख भोगने के लिए इन तीन राशियों को तैयार रहना चाहिए.

 

Astrology Grand meeting of two big planets in July three zodiac signs ready for golden period

Astrology  : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सू्र्य हैं और धन और सौभाग्य के दाता शुक्र. जब ये दोनों ही ग्रह एक साथ आ जाए, तो सभी 12 राशियों को शुभता मिलेगी. जुलाई में दोनों ही ग्रहों की कर्क राशि में बन रही युति तीन राशियों को विशेष लाभ देने वाली हैं. आर्थिक, भौतक और मानसिक सुख भोगने के लिए इन तीन राशियों को तैयार रहना चाहिए.

 

तुला
कर्म भाव में सूर्य और शुक्र आकर आपको तरक्की देने वाले हैं.
नौकरी करते हैं तो सिर्फ काम पर ध्यान दें तो करियर आगे बढ़ेगा.
बेरोरजगार हैं तो नौकरी लग सकती है, बिजनेस करते हैं तो लाभ होगा.

 

कर्क
आपकी राशि के लग्न भाव में सूर्य और शुक्र आकर आपको कॉंफिडेंस को बढ़ा देंगे.
आपकी बुद्धि से आप ज्यादा धनलाभ कमा पाएंगे, सोची हुई योजनाएं आपको सफल बना देंगी.
अधूरे काम पूरे होंगे और वैवाहिक सुख मिलेगा. पार्टनरशिप में किया गया काम फायदा देगा.

कन्या
आय और लाभ के भाव में सूर्य और शुक्र दोनों आकर धनलाभ करा देंगे.
शेयर बाजार में लाभ की संभावना बन रही हैं, वहीं संतान गुड न्यूज देगी.
बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा और आर्थिक उन्नति होगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

 

Trending news