गुरु चांडाल दोष के खत्म होते ही मिट जाएगी इन राशियों की सारी परेशानी, खूब करेंगे तरक्की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1896302

गुरु चांडाल दोष के खत्म होते ही मिट जाएगी इन राशियों की सारी परेशानी, खूब करेंगे तरक्की

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 22 अप्रैल को बना गुरु चांडाल दोष समाप्त होते ही इन राशियों के जीवन में सुखद बदलाव आएगा. इस महीने के अंत में यानि कि 30 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहे इस दोष से कई  जातकों को राहत मिलेगी.

गुरु चांडाल दोष के खत्म होते ही मिट जाएगी इन राशियों की सारी परेशानी, खूब करेंगे तरक्की

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 22 अप्रैल को बना गुरु चांडाल दोष समाप्त होते ही इन राशियों के जीवन में सुखद बदलाव आएगा. इस महीने के अंत में यानि कि 30 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहे इस दोष से कई  जातकों को राहत मिलेगी.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार अशुभ ग्रह राहु अपनी राशि बदल रहा है और 30 अक्टूबर को मेष से मीन राशि में गोचर कर रहा है. तो, मेष राशि में बनने वाला गुरु चांडाल दोष समाप्त हो जाएगा और यह कुछ राशियों के जातकों के लिए सौभाग्य, सकारात्मकता, समृद्धि, प्रगति, खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और मानसिक शांति लाएगा.

मेष
मेष राशि में ही गुरु चांडाल दोष बना था. तो 30 अक्टूबर से इस राशि की किस्मत बदल जाएगी. मेष राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस दोष के समाप्त होने से उन्हें बृहस्पति ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और धन-समृद्धि में वृद्धि होगी।.जो काम काफी समय से अटके हुए थे वो एक बार फिर से शुरू हो जायेंगे. कमाई के नए स्रोत खुलेंगे. जातकों को नई संपत्ति या नया वाहन खरीदने का मौका मिलेगा.

कर्क
राहु के मीन राशि में गोचर करने से कर्क राशि से गुरु चांडाल दोष का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाएगा. जातक अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. जातक जीवन के सभी क्षेत्रों से सकारात्मकता, खुशी, विकास, समृद्धि और ज्ञान प्राप्त करेंगे. उन्हें सुख, शांति और धन में वृद्धि देखने को मिलेगी. नई नौकरी की तलाश ख़त्म होगी. कार्यस्थल पर आपके काम और कौशल की सराहना होगी. इससे आपको प्रमोशन के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती .संतान से संबंधित शुभ समाचार भी आपको मिल सकता हैय आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मकर
गुरु चांडाल दोष समाप्त होने से मकर राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है, इसलिए इस दोष के दूर होने से शनि की शांति भी हो जाएगी. आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा और जातक जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. जातक अपने व्यवसाय में कोई बड़ा सौदा करने में सफल हो सकते हैं जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.

Trending news