Astrology वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और राशि परिवर्तन से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है, ये प्रभाव अच्छा या बुरा दोनों प्रकार का हो सकता है. खासतौर पर तब जब दो शत्रु ग्रह एक साथ आ जाएं. मंगल ने मई की 10 तारीख को कर्क राशि में प्रवेश किया था और शनि कुंभ राशि में हैं. ये दोनों ही शत्रु ग्रह माने जाते हैं. जिसका असर चार राशियों पर होगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में मंगल और शनि की युति को षडाष्टक योग कहा जाता है, जो अशुभ योग है. मंगल 30 जून तक कर्क में रहेगें और 4 राशियों के लिए परेशानी पैदा करेंगे. इसलिए 30 जून के बाद भी कोई बड़ा फैसला करें. इस समय को सावधानी ने निकालें तो बेहतर होगा.
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और राशि परिवर्तन से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है, ये प्रभाव अच्छा या बुरा दोनों प्रकार का हो सकता है. खासतौर पर तब जब दो शत्रु ग्रह एक साथ आ जाएं. मंगल ने मई की 10 तारीख को कर्क राशि में प्रवेश किया था और शनि कुंभ राशि में हैं. ये दोनों ही शत्रु ग्रह माने जाते हैं. जिसका असर चार राशियों पर होगा.
कर्क राशि
अगले 38 दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरें होगें.
आर्थिक नुकसान हो सकता है, निवेश ना करें.
सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.
मंगल देव आपकी ही राशि में हैं तो संभलकर ये समय निकालें.
सिंह राशि
खुद को विवादों से दूर रखें.
आपके बुरे कर्मों का फल इस दौरान मिल सकता है.
आर्थिक पक्ष कमजोर होगा.
ऑफिस में कई परेशानियां सामने आएंगी.
धनु राशि
कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है.
आर्थिक नुकसान होगा.
निवेश से बचें या किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.
ये समय सतर्कता सने निकालने का है.
कुंभ
गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी की जरूरत है.
आपको चोट लग सकती है.
कार्यक्षेत्र में काम निपटाते हुए फोकस बनाये रखें.
सेहत में गड़बड़ी तनाव का कारण बन सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
महाभारत काल का वो श्राप जो आज भी महिलाओं पर लगा माना जाता है
हनुमान जी ने नाखूनों से खुद लिखी थी पहली रामायण, फिर क्यों खुद मिटा दिए सबूत
घर के मुख्यद्वार पर ऐसा दीपक, मां लक्ष्मी को करता है आमंत्रित