राहु को मिला शनि का साथ, जुलाई में तीन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2296017

राहु को मिला शनि का साथ, जुलाई में तीन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राहु और शनि का साथ आना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन अगर शनि शुभ स्थिति में हैं, तो कुछ राशियों के लिए ये समय वरदान समान हो जाता है. वैदिक गणना के अनुसार राहु अभी मीन राशि में हैं और जल्द ही शनि के उत्तरा भाद्रपद में प्रवेश करने वाले हैं. 8 जुलाई को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर राहु का शनि के नक्षत्र में आना, कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. चलिए बताते हैं, आपको ये कौन-कौन सी राशियां हैं-

 

ASTROLOGY Rahu shani EFFECT

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राहु और शनि का साथ आना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन अगर शनि शुभ स्थिति में हैं, तो कुछ राशियों के लिए ये समय वरदान समान हो जाता है. वैदिक गणना के अनुसार राहु अभी मीन राशि में हैं और जल्द ही शनि के उत्तरा भाद्रपद में प्रवेश करने वाले हैं. 8 जुलाई को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर राहु का शनि के नक्षत्र में आना, कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. चलिए बताते हैं, आपको ये कौन-कौन सी राशियां हैं-

तुला
राहु का नक्षत्र परिवर्तन आपको अचानक धनलाभ देगा साथ ही आय के स्त्रोत भी खुलेंगे.
शत्रुओं का नाश होगा और नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी.
लेकिन अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

वृश्चिक 
राहु के साथ शनि मिलकर आपको लाभदायक स्थिति में ले आएंगे, जो करियर और बिजनेस दोनों के लिए शुभ होगी.
अचानक कहीं से धनलाभ होगा और निवेश से भी फायदें की संभावना दिख रही है.
लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत होगी.

वृषभ
राहु का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए बहुत शुभ रहेगा और उम्मीद से ज्यादा सफलता प्राप्त होगी.
जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनके लिए तो ये समय प्रमोशन वाला रहेगा.
आय के स्त्रोत बढ़ेगे और कोई बड़ी गुड न्यूज मिलेगी.

ये भी पढ़ें : 17 जुलाई देवशयनी एकादशी, अब 4 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य
7 जुलाई तक शुक्र गोचर से आनंद में रहेगें 3 राशियों के लोग, चमकेगा करियर
मां लक्ष्मी की कृपा के लिए बटुए या पर्स से निकाल फेंके ये चीजें

 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

 

Trending news