Astrology : बुद्धि के कारक ग्रह बुध जिस जातक के कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं. उस जातक में फैसले लेने की क्षमता दूसरों से ज्यादा होती है. अपने दिमाग की ताकत से ऐसे लोग उच्च पद हासिल करते हैं. लेकिन जब कोई ग्रह सूर्य के ज्यादा पास होता है तो अस्त कहलाता है, उसके प्रभाव भी कमी आ जाती है. अभी बुध अस्त अवस्था में हैं.
Trending Photos
Astrology : बुद्धि के कारक ग्रह बुध जिस जातक के कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं. उस जातक में फैसले लेने की क्षमता दूसरों से ज्यादा होती है. अपने दिमाग की ताकत से ऐसे लोग उच्च पद हासिल करते हैं. लेकिन जब कोई ग्रह सूर्य के ज्यादा पास होता है तो अस्त कहलाता है, उसके प्रभाव भी कमी आ जाती है. अभी बुध अस्त अवस्था में हैं.
मई के दूसरे सप्ताह में बुध उदय होंगे. 10 मई 2023 को बुध मेष राशि में उदय होने वाले हैं. जिसका नकारात्मक असर इन राशियों के लोगों को देखने को मिलेगा. कई चुनौतियां जीवन में आएंगी और आपको उलझन में डालेगी.
मेष
अस्त बुध आपकी सेहत को खराब कर सकता है. सिरदर्द या ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो सकती है. आपको अपनी दिनचर्चा में बदलाव की जरूरत है. सुबह जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार करें और बुध के मंत्रों का जप करें.
कर्क
करियर में कुछ परेशानी सामने आ सकती है. कई बढ़ियां मौके हाथ से निकल सकते हैं. बॉस से बनाकर रखें. अपनी बोली को जितना हो सकते संयमित रखें. प्लानिंग के साथ आगे बढ़े तो मुश्किल कम होगी.
कन्या
भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा.कई बाधाओं और चुनौतियां से सामना होगा. बिजनेस करते हैं तो नुकसान की आशंका है. सोच समझकर निवेश करें. कार्यक्षेत्र में चाहकर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं हो सकेगा.
धनु
करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपकी निजी जिंदगी में उतार चढ़ाव आएंगे. लव लाइफ में खटास आ सकती है. जीवनसाथी का साथ नहीं मिलने से मन परेशान हो सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
क्या आप भी आटा गूंथने में करते हैं ये गलती, जानें क्या कहता है वास्तुशास्त्र
अगले शुक्रवार बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की होगी खूब कमाई, होगी तारीफ