Thursday remedies : साल 2024 की पहली अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरूवार का दिन पड़ रहा है. पौष अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर दान करने से जीवन सुखमय बीतेगा.
Trending Photos
Guruwar Upay, Thursday remedies : हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. साल 2024 की पहली अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरूवार का दिन पड़ रहा है. पौष अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर दान करेंगे तो जीवन सुखमय बीतेगा.
धार्मिक मान्यता और ज्योतिषों के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. गुरुवार के दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. शास्त्रों में कहा गया है जिसका बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है तो उसकी जिंदगी में कई सारी परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं. शारिरीक कष्ट से लेकर आर्थिक नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें- Paush amavasya 2024: साल की पहली अमावस्या 11 जनवरी को, करना ना भूलें ये खास उपाय, जन्म-जन्मों के पितृदोष होंगे दूर
वहीं जिसकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है तो उसे धन,संपदा, सुख, ऐश्वर्य, वैभव मिलता है. वैसे जातक पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की कृपा बसरती है.
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु ब्रह्मांड के पालनहार हैं. माना जाता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी दोनों की विशेष कृपा बरसती है, ऐसे में हम आपको गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताते हैं, जिससे धन की परेशानी, लंबे वक्त से चले आ रहे कर्ज जैसी समस्याएं दूर हो जाएगी.
बृहस्पति ग्रह को शुभ और मजबूत बनाने के लिए पीले चंदन का लेप या तिलक लगाएं.
बृहस्पति के दिन पीले रंग के आभूषण धारण करें. सोना सबसे शुभ माना जाता है, इससे आपका बृहस्पति भी मजबूत होता है.
मंदिर में हल्दी का दान करने से भी बृहस्पति ग्रह आपको शुभ फल देने लगते हैं.
गुरुवार के दिन गाय गुड़ के साथ पीले भींगे दाल और रोटी खिलाएं. इससे नवग्रहों की शांति मिलेगी.
गुरुवार का व्रत करने से आपका बृहस्पति भी मजबूत होगा.
इस दिन ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: मंत्र का जाप करें.
भोजन में नियमित रूप से बेसन से बने लड्डुओं, पीले फल का सेवन करना चाहिए. ये सभी बृहस्पति के कारक हैं.
गुरुवार के दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से घर में शुभता आती है.
केले की जड़ में भगवान बृहस्पति का स्थान होता है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है.
केले की जड़ को जल अर्पित करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.
गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या धन का दान करें. ऐसा माना जाता है कि सोने, हल्दी, चना, पीले फल और गुड़ जैसी पीली चीजों को जरूरतमंदों को दान करना इन दिन बहुत शुभ माना जाता है.
बता दें कि गुरुवार के दिन पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के वस्त्र धारण किए जा सकते हैं. यदि आप पीले वस्त्र नहीं पहन सकते तो पीले रंग का रुमाल या कोई कपड़ा अपने पास रख सकते हैं.