Palmistry : हथेली पर वो 7 निशान जो सिर्फ पैसे वालों के हाथ में ही होते हैं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2298770

Palmistry : हथेली पर वो 7 निशान जो सिर्फ पैसे वालों के हाथ में ही होते हैं

Palmistry : हस्तरेखा शास्त्र के जरिए हथेली पर बनी लकीरों को पढ़ा जाता है. हाथ ही हर लकीर का संबंध किसी ना किसी ग्रह के साथ होता है और ग्रहों की हथेली पर स्थिति उस जातक के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता देती है. हाथों कि लकीरों में कई ऐसे चिह्न होते हैं, जो या तो पैदाइशी होते हैं या फिर उम्र बढ़ने के साथ दिखते हैं और भाग्य को बदल देते हैं. सिर्फ धनवान लोगों के हाथों में मिलने वाले ऐसे चिह्न के बारे में हम आपको बताते हैं.

Palmistry 7 marks on the palm which are found only in the hands of rich people

Palmistry : हस्तरेखा शास्त्र के जरिए हथेली पर बनी लकीरों को पढ़ा जाता है. हाथ ही हर लकीर का संबंध किसी ना किसी ग्रह के साथ होता है और ग्रहों की हथेली पर स्थिति उस जातक के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता देती है. हाथों कि लकीरों में कई ऐसे चिह्न होते हैं, जो या तो पैदाइशी होते हैं या फिर उम्र बढ़ने के साथ दिखते हैं और भाग्य को बदल देते हैं. सिर्फ धनवान लोगों के हाथों में मिलने वाले ऐसे चिह्न के बारे में हम आपको बताते हैं.

मोटी सूर्य रेखा
अगर हथेली पर बनी सूर्य रेखा का स्पष्ट और गहरा होना संपन्नता की निशानी है. ऐसी सूर्य रेखा वाले जातकों को कम मेहनत में अधिक मिल जाता है. भाग्य का साथ मिलने से ये लोग करियर और बिजनेस दोनों ही मामलों में लकी रहते हैं, और ऊंचा पद प्राप्त करते हैं.

एक्स निशान 
हथेली पर एक्स निशान वाले जातक कम ही होते हैं, इन लोगों के पास आर्थिक रूप से कोई कमी नहीं रहती है. इन लोगों का पूरा जीवन सुख में बीतता है और ऐसे जातक दोनों हाथों से रुपए कमाते और खर्च करते हैं. समाज में अच्छा सम्मान भी इनको मिलता है
 

मछली
अगर हथेली पर मछली बनी है, तो ये धन की आवक का प्रतीक है. मछली वाले हथेली के लोग बहुत लकी होते हैं और बैंक बैलेंस के मामले में भाग्यशाली रहते हैं. ये जातक भौतिक सुख सुविधाओं से भरा पूरा जीवन जीते हैं. 

कमल
ह्रदय रेखा के दूसरे सिरे पर तर्जनी और बीच वाली अंगुली के नीचे अगर एक ट्राएंगल का निशान बनता है तो इसे कमल का निशान कहा जाता है, ऐसे जातक  ज्ञानी और काफी पढ़े-लिखे होते हैं. और उच्च डिग्रीधारी और शोधकर्ता हो सकते हैं. इनके अंदर हमेशा ज्ञान प्राप्त करने की भूख होती हैं.

मंदिर
जिन जातकों की हथेली में तर्जनी अंगुली के नीचे चौरस डिब्बे पर एक ट्राएंगल हो. इसे टेंपल यानी की मंदिर का निशान माना जाता है. बता दें यह निशान बहुत कम लोगों के हाथ में दिखता है. ये लोग लग्जरी लाइफ के मालिक होते हैं और समाज में मान सम्मान पाते हैं.

स्वास्तिक
हथेली पर स्वास्तिक का निशान शुभता की निशानी है. तर्जनी अंगुली के नीचे और अंगूठे के नीचे ये निशान बनता है. जिस भी जातक के अंगूठे के नीचे ये निशान होता है उसे संपत्ति से लाभ मिलता है. ऐसे लोग दानी प्रवृत्ति के होते हैं और बुजुर्गों का आशीर्वाद पाते हैं.

झंडा
अगर किसी की हथेली पर झंडे का निशान है तो ये जातक भाग्यशाली है. अगर सीधी रेखा लाइफ लाइन से निकलकर गुरु पर्वत पर जा रही हो और दूसरे सिरे पर चौरस डिब्बे का निशान हो तो इसे झंडे का निशान माना जाता है. 40 साल की उम्र के बाद ये लोग बेशुमार दौलत के स्वामी बनते हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news