हथेली पर बना है A तो क्या है मतलब, एक दुर्लभ और किस्मत चमकाने वाला चिह्न
Advertisement

हथेली पर बना है A तो क्या है मतलब, एक दुर्लभ और किस्मत चमकाने वाला चिह्न

A Mark On Palm : हमारी हथेली पर कई बार कुछ ऐसे चिह्न बने होते हैं, जो कि भाग्य का प्रतीक होते हैं. जैसे कि हथेली पर बना A का निशान. अगर आपके भी हथेली पर A का निशान बना है. तो इसका अर्थ है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. अगर आपकी हथेली पर ये निशान बना है, तो फिर आपकी आर्थिक स्थिति के साथ ही परिवार और करियर के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है.

 

प्रतीकात्मक फोटो

A Mark On Palm : हमारी हथेली पर कई बार कुछ ऐसे चिह्न बने होते हैं, जो कि भाग्य का प्रतीक होते हैं. जैसे कि हथेली पर बना A का निशान. अगर आपके भी हथेली पर A का निशान बना है. तो इसका अर्थ है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. अगर आपकी हथेली पर ये निशान बना है, तो फिर आपकी आर्थिक स्थिति के साथ ही परिवार और करियर के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : Hindu Calendar 2024 : साल 2024 के पर्व-त्योहार-ग्रहण और शुभ मुहुर्त
साल 2024 में शनिदेव की इन राशियों पर कृपा, 3 राशियों की बढ़ेगी मुसीबत
नए साल में करियर को चमका देंगे ये आसान उपाय, ग्रोथ देखकर जलने लगेंगे लोग

A का निशान हथेली पर बहुत ही दुर्लभ होता है. ऐसे जातक किस्मत के धनी और मेहनती होते हैं. स्वभाव में सबके घुलने मिलने वाले इस निशान वाले जातक अच्छा नेतृत्व करना जानते हैं . ये लोग धार्मिक होते हैं और सभी को साथ लेकर चलने में यकीन करते हैं.

अगर हथेली के मध्य भाग में A बना है तो ऐसे लोग सूझबूझ से काम लेते हैं और जब तक लक्ष्य को हासिल ना कर लें. तब तक चैन से नहीं बैठते हैं. यही नहीं अगर हथेली पर A का निशान है, तो ये जातक आत्मविश्वास से भरे होते हैं. ईमानदार और शांत दिमाग वाले ऐसे जातक अपनी निष्ठा और काम के प्रति लगन के चलते अपना भविष्य संवारने की ताकत रखते हैं.

हथेली पर A निशान वाले जातक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं. खासतौर पर जब बिजनेस पार्टनरशिप वाला हो. तेज बुद्धि और ईमानदारी के चलते ये कम वक्त में ही जो भी काम करते हैं. उसके शिखर पर पहुंचते हैं. हथेली पर A निशान वाले  जातक अपने रूपये पैसों को लेकर बहुत सतर्क होते हैं.

ये जातक परिवार और पत्नी-पति को लेकर समर्पित होते हैं और दानपुण्य में भी आगे रहते हैं. इन जातकों की विशेष काबलियत के चलते ये लोग नौकरी करने पर जल्द ही बॉस के चहीते बन जाते हैं और उच्च पद हासिल करते हैं.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Trending news