Hindu Calendar 2024 : साल 2024 के पर्व-त्योहार-ग्रहण और शुभ मुहुर्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2038676

Hindu Calendar 2024 : साल 2024 के पर्व-त्योहार-ग्रहण और शुभ मुहुर्त

Hindu Calendar 2024 : हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले हमेशा पंचांग को देखा जाता है. हर व्रत त्योहार की तिथि, ग्रहण का दिन, शुभ कार्य का शुभ मुहूर्त सब पंचांग से निर्धारित होते हैं. इस साल 2024 में हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति से लेकर दिसंबर में होने वाले ग्रहण से लेकर दिसंबर में क्रिसमस तक त्योहार और पर्व की तिथि इस प्रकार है.

 

प्रतीकात्मक फोटो

Hindu Calendar 2024 : हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले हमेशा पंचांग को देखा जाता है. हर व्रत त्योहार की तिथि, ग्रहण का दिन, शुभ कार्य का शुभ मुहूर्त सब पंचांग से निर्धारित होते हैं. इस साल 2024 में हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति से लेकर दिसंबर में होने वाले ग्रहण से लेकर दिसंबर में क्रिसमस तक त्योहार और पर्व की तिथि इस प्रकार है.

सबसे पहले बात करते हैं एकादशी 2024 की-

07 जनवरी को पौष कृष्‍ण सफला एकादशी
21 जनवरी को पौष शुक्ल पुत्रदा एकादशी
06 फरवरी को माघ कृष्ण षटतिला एकादशी
20 फरवरी को माघ शुक्ल अजा एकादशी
06 मार्च को फाल्गुन कृष्ण विजया एकादशी
20 मार्च को फल्गुन शुक्ल आमलकी एकादशी
05 अप्रैल को चैत्र कृष्ण पापमोचनी एकादशी
19 अप्रैल को चैत्र शुक्ल कामदा एकादशी
04 मई को बैशाख कृष्‍ण वरुथिनी एकादशी
19 मई को बैशाख शुक्ल मोहिनी एकादशी
02 जून को ज्येष्ठ कृष्‍ण अचला एकादशी
17 जून को ज्येष्‍ठ शुक्ल निर्जला एकादशी
02 जुलाई को आषाढ़ कृष्‍ण योगिनी एकादशी
17 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी
31 जुलाई को श्रावण कृष्‍ण कामिनी एकादशी
16 अगस्त को  श्रावण शुक्ल पवित्रा एकादशी
29 अगस्त को भाद्रपद कृष्‍ण जया एकादशी
14 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल पद्मा एकादशी
28 सितंबर को आश्‍विन कृष्‍ण इंदिरा एकादशी
13 अक्टूबर को आश्‍विन शुक्ल पापांकुशा एकादशी
28 अक्टूबर को कार्तिक कृष्‍ण रमा एकादशी
12 नवंबर को कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी
26 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्‍ण उत्पन्न एकादशी
11 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल मोक्षदा एकादशी
26 दिसंबर को पौष कृष्ण सफला एकादशी

प्रमुख त्योहार 2024
13 जनवरी को लोहड़ी पर्व
15 जनवरी को पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
10 फरवरी को गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
14 फरवरी को बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
16 फरवरी को रथ सप्तमी, मां नर्मदा जयंती
03 मार्च को सीता अष्टमी, सीता जयंती
08 मार्च को महाशिवरात्रि
14 मार्च को खरमास प्रारंभ
24 मार्च को होलिका दहन
25 मार्च को धुलेंडी
29 मार्च को गुड फ्रायडे
30 मार्च को रंगपंचमी
02 अप्रैल को शीतलाष्टमी
9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि, उगाडी, गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल को चेटी चंड
11 अप्रैल को ईदुल‍ फितर
14 अप्रैल को बैसाखी
23 अप्रैल को हनुमान जयंती
10 मई को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
12 मई को संत सुरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती
13 मई को रामानुजाचार्य जयंती
14 मई को गंगा सप्तमी, चित्रगुप्त जयंती
16 मई को जनकी जयंती, सीता नवमी
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती
25 मई को आल्हा जयंती
31 मई को रानी अहिल्याबाई जयंती
17 जून को बकरीद
21 जून को वट सावित्री पूर्णिमा 
23 जून को गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
24 जून को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
01 जुलाई को गुप्त नवरात्र प्रारंभ
07 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा
17 जुलाई को मोहर्रम, ताजिया
21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा
22 जुलाई को श्रावण सोमवार व्रत प्रारंभ, महाकाल सवारी
23 जुलाई को मंगला गौरी व्रत
25 जुलाई को मौन पंचमी
29 जुलाई को श्रावण सोमवार व्रत, महाकाल सवारी
30 जुलाई को मंगला गौरी व्रत
04 अगस्त को हरियाली अमावस्या
05 अगस्त को श्रावण सोमवार, महाकाल सवारी
06 अगस्त को मंगला गौरी व्रत
07 अगस्त को हरियाली तीज
09 अगस्त को नाग पंचमी
10 अगस्त को कल्की अवतार
12 अगस्त को श्रावण सोमवार
13 अगस्त को मंगला गौरी व्रत
15 अगस्त को  स्वतन्त्रता दिवस
19 अगस्त को रक्षा बंधन, श्रावण सोमवार, पूर्णिमा, लवकुश जयंती
22 अगस्त को कजरी तीज, बहुला चतुर्थी
25 अगस्त को हरछठ
26 अगस्त को जन्माष्टमी, मदर टेरेसा जयंती
05 सितंबर को बाबा रामदेवरा जयंती, वराह जयंती
06 सितंबर को हरतालिका तीज
07 सितंबर को गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव प्रारंभ
11 सितंबर को राधाष्‍टमी
15 सितंबर को ओणम/थिरुवोणम, वामन जयंती
17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी
18 सितंबर को पितृपक्ष यानी श्राद्ध पक्ष प्रारंभ
24 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत
02 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती, सर्वपितृ अमावस्या
03 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि प्रारंभ
11 अक्टूबर को दुर्गा महा नवमी पूजा, दुर्गा महा अष्टमी पूजा
12 अक्टूबर को दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा
16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा
20 अक्टूबर को करवा चौथ
22 अक्टूबर को स्कंद षष्ठी
24 अक्टूबर को अहोई अष्‍टमी, राधा अष्टमी
29 अक्टूबर को धनतेरस
30 अक्टूबर को हनुमान जयंती, नरक चतुर्दशी
31 अक्टूबर को दीपावली, लक्ष्मी पूजा
02 नवंबर को अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
03 नवंबर को भाई दूज
07 नवंबर को छठ पूजा
10 नवंबर को आंवला नवमी
12 नवंबर को संत नामदेव जयंती, कालिदास जयंती
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा
23 नवंबर को सत्य साईं जयंती
24 नवंबर को गुरु देगबहादुर शहीदी दिवस
11 दिसंबर को गीता जयंती
14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय जयंती
25 दिसंबर को मेरी क्रिसमस

साल 2024 की प्रमुख संक्रांति
15 जनवरी को मकर संक्रांति
13 फरवरी को कुंभ संक्रांति
14 मार्च को  मीन संक्रांति
13 अप्रैल को मेष संक्रांति
14 मई को वृषभ संक्रांति
15 जून को मिथुन संक्रांति
16 जुलाई को कर्क संक्रांति
17 अगस्त को सिंह संक्रांति
17 सितंबर को कन्या संक्रांति
17 अक्टूबर को तुला संक्रांति
16 नवंबर को वृश्‍चिक संक्रांति
16 दिसंबर को धनु संक्रांति

साल 2024 में ग्रहण 
खग्रास सूर्य ग्रहण  8 अप्रैल 2024 सोमवार को होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा.
खंडग्रास चंद्र ग्रहण : 18 सितंबर बुधवार को होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा.
कंकड़ाकृति सूर्य ग्रहण : 2 अक्टूबर बुधवार को होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा.

Trending news