Weekly Horoscope 24 To 30 June 2024 : जून के अंतिम सप्ताह में बने तीन बड़े राजयोग, इन राशियों का आया गोल्डन टाइम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2302058

Weekly Horoscope 24 To 30 June 2024 : जून के अंतिम सप्ताह में बने तीन बड़े राजयोग, इन राशियों का आया गोल्डन टाइम

Weekly Horoscope 24 To 30 June 2024 : 24 जून से लेकर 30 जून 2024 तक कई बड़े राशि परिवर्तन होने वाले हैं. ऐसे में ये सप्ताह कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. बुध का 27 जून को मिथुन राशि में उदय हो रहा है, तो वहीं 29 जून को बुध फिर कर्क राशि में आ जाएंगे. 29 जून को शनि की भी कुंभ राशि में एंट्री हो रही है. कुंभ में शश राजयोग भी बन जाएगा. साथ ही 29 जून को बुधादित्य योग के साथ ही लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है. ऐसे में कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह चलिए आपको बताते हैं.

Weekly Horoscope 24 To 30 June 2024 in hindi

Weekly Horoscope 24 To 30 June 2024 : 24 जून से लेकर 30 जून 2024 तक कई बड़े राशि परिवर्तन होने वाले हैं. ऐसे में ये सप्ताह कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. बुध का 27 जून को मिथुन राशि में उदय हो रहा है, तो वहीं 29 जून को बुध फिर कर्क राशि में आ जाएंगे. 29 जून को शनि की भी कुंभ राशि में एंट्री हो रही है. कुंभ में शश राजयोग भी बन जाएगा. साथ ही 29 जून को बुधादित्य योग के साथ ही लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है. ऐसे में कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह चलिए आपको बताते हैं.

मेष राशि 
दिन बढ़िया रहेगा.यात्रा के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.करियर में सफलता मिलेगी. भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं. लेकिन एक बार में एक ही काम करें तो फायदें में रहेंगे.

वृषभ राशि
बिजनेस में मन मुताबिक फायदा होगा.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी लोग तारीफ करेंगे. नौकरी में परिवर्तन संभव है. धनलाभ हो सकता है. लेकिन काम के चलते थोड़ा मानसिक दबाव महसूस कर सकते हैं.

मिथुन राशि 
बिजनेस में फायदा लेकिन भविष्य की योजनाओं को किसी को ना बताएं.लव लाइफ बेहतर होगी.कोई गिफ्ट मिल सकता है. नौकरी की तलाश थी तो आज पूरी होगी. लेकिन आपको आपनी भावनाओं को साफ शब्दों में बताना होगा.

कर्क राशि 
नौकरी में प्रमोशन पक्का है.आय भी बढ़ेगी और पद भी  बढ़ेगा. संतान की तरफ से खुशखबरी.. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी.झूठ से नुकसान होगा लेकिन पेशेवर जीवन में थोड़ा तनाव भी महसूस कर सकते हैं.

सिंह राशि 
नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. कुछ बड़े लोगों से मुलाकात होगी जो शादीशुदा है उनका दिन अच्छा रहेगा.जो अविवाहित हैं उसको जॉब का ऑफर मिल सकता है. किसी रोमांटिक रिश्ते में है तो शादी तक बात जा सकती है.

कन्या राशि 
बिजनेस कर रहे जातकों के लिए बढ़िया दिन है. आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. रुके काम पूरे होंगे. नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत का फायदा मिलेगा.नयी गाड़ी खरीद सकते हैं. अपने जीवनसाथी से रिश्ते बातचीत से ठीक करें.

तुला राशि 
पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी. रुका धन मिल सकता है. लोन चुका पाएंगे. नौकरी में अफसरों का सहयोग होगा. बिजनेस करते हैं तो इस सप्ताह आपको बेहतरीन मुनाफा और डील हाथ लग सकती है.

वृश्चिक राशि 
दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस में फायदा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अनचाहे मेहमान घर आ सकते हैं. काम के साथ ही परिवार पर भी ध्यान दें. हो सके तो कुछ दिन की छुट्टी लेकर घूमने जा सकते हैं

धनु राशि 
परिवार का सहयोग मिलेगा. धन के संचय से फायदा होगा. सुखद समाचार हो सकता है.वाद विवाद से बचें. धैर्य की परीक्षा हो सकती है. लेकिन इसका असर वैवाहिक जीवन पर ना आने दें.

मकर राशि
जॉब कर रहे जातकों को कोई बड़ा कार्य या पद परिवर्तन हो सकता है. आपको ऐसे लोगों से दूर रहना होगा, जो आपका समय खराब करते हैं. बिजनेस करते हैं तो ये सप्ताह  आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है

कुंभ राशि 
रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे.  दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे. आपके रोमांटिक रिश्तों को थोड़ा समय की जरूरत होगी.

मीन राशि 
आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ सुख समाचार सुनने को मिलेगा. आपके मकान, प्लॉट को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. प्रेम सबंधों में दरार आ सकती है.
 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news