इस दौरान वक्ताओं ने ग्राम पंचायत सहायकों से जयपुर कूच के लिए हमेशा तैयार रहने का भी आह्वान किया. ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन होकर, मुर्गा बनकर एवं कनक दंडवत करते हुए, मुख्यमंत्री से नियमितीकरण की मांग की.
Trending Photos
Karauli: करौली में ग्राम पंचायत सहायकों ने अर्धनग्न होकर नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध दर्ज किया. ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट पर कई तरह से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. ग्राम पंचायत सहायकों ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए हैं. प्रदर्शन से पूर्व ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पंचायत सहायकों ने एक सुर में कहा कि या तो सरकार उनकी मांगें जल्द पूरी करें नहीं तो, उन्हें जयपुर में बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस दौरान वक्ताओं ने ग्राम पंचायत सहायकों से जयपुर कूच के लिए हमेशा तैयार रहने का भी आह्वान किया. ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन होकर, मुर्गा बनकर एवं कनक दंडवत करते हुए, मुख्यमंत्री से नियमितीकरण की मांग की.
ग्राम पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि सरकार ने 25 मई तक ग्राम पंचायत सहायकों को शिक्षा विभाग में एडॉप्शन की प्रक्रिया पूर्ण करने और 25 जून तक स्क्रीनिंग पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आधी जुलाई बीतने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर ग्राम पंचायत सहायकों में रोष व्याप्त हैं. ग्राम पंचायत सहायकों का कहना है कि पहले उन्हें विद्यार्थी मित्र से ग्राम पंचायत सहायक बनाया गया. इसके बाद सरकार ने उनकी 21 हजार मानदेय और शिक्षा विभाग में एडॉप्ट करने व नियमितीकरण का भी आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है. ग्राम पंचायत सहायकों ने नगर पालिका से प्रभावित हुए सहायको को भी सेवा नियमों में शामिल करते हुए, जुलाई माह में प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है.
Reporter - Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.