करौली: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपना घर में मनाया दीपावली मिलन समारोह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1415046

करौली: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपना घर में मनाया दीपावली मिलन समारोह

Hindaun City: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली के द्वारा अपना घर आश्रम क्यारदा में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. 

दीपावली मिलन समारोह का आयोजन.

Hindaun City: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली के द्वारा अपना घर आश्रम क्यारदा में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अंकित कुमार, उप जिला कलेक्टर सुरेश कुमार हरसोलिया, समाज कल्याण विभाग अधिकारी कुलदीप सिंह,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी, जिला अस्पताल हिण्डौन के पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता,अपना घर आश्रम के अध्यक्ष राकेश गोयल उपस्थित रहे जबकि सह सचिव महेंद्र ने मंच संचालन किया.

सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया. उसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर माला और शॉल पहनाकर स्वागत किया. सह सचिव के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी. सभी अतिथियों द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई. जिला कलेक्टर ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है. जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

ये रहे मौजूद
शाखा अध्यक्ष ऋद्धि चंद जैन एडवोकेट ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्य बारे में विस्तृत जानकारी दी. कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया. जिला कलेक्टर ने सर्वोदय शिक्षण संस्थान में 160 बालिकाओं को हाइजीन किट और सेनेटरी पैड प्रदान किए. कार्यक्रम में शाखा सचिव महेश जैन, कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन, सह सचिव महेंद्र जैन, उपाध्यक्ष मंगल सिंह धाकड़, अर्जुन गेरा, डॉ. सुरेश गर्ग ,डॉ. हेमलता, गोपाल लाल, नरेश, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार जैन,भगवान सहाय जैन, हेमंत जैन, कृष्णा यादव आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Violates Traffic Rules: एक बाइक पर 7 सवार, पुलिस ने कहा- बाइक पर नहीं, परिवार पर रहम कीजिए

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अपना घर आश्रम में सभी प्रभुजी को फल वितरण भी किया गया. शाखा के अध्यक्ष ऋद्धि चन्द जैन सचिव महेश जैन एवम जिला कलेक्टर द्वारा रेड क्रॉस की तरफ से 200 नहाने के साबुन, 200 कपड़े धोने के साबुन, 105 नारियल तेल की शीशी एवं 80 टूथपेस्ट व टूथब्रश आदि समान अपना घर आश्रम को भेंट किये.

Trending news