अरुणाचल प्रदेश में बनने जा रहे भगवान परशुराम के भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियों को लेकर सूरौठ तहसील विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक तहसील कार्यालय पर आयोजित हुई.
Trending Photos
Hindaun: अरुणाचल प्रदेश में बनने जा रहे भगवान परशुराम के भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियों को लेकर सूरौठ तहसील विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक तहसील कार्यालय पर आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील संरक्षक सियाराम शर्मा नल वालों ने की. इस दौरान मूर्ति के लिए सहयोग राशि प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी एवं प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में स्थित लोहिल नदी के किनारे भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची अष्ट धातु की मूर्ति तैयार की जा रही है. करीब 11 करोड़ की राशि से निर्मित होने वाली इस अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण विप्र फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा श्रद्धालु श्रद्धा अनुसार अधिकतम राशि दे सकते हैं. यह राशि भगवान परशुराम जी की अरुणाचल प्रदेश में बनने जा रही 11 करोड़ की मूर्ति निर्माण में लगेगी.
यह भी पढ़ें- 3 दिन पूर्व जर्जर कुएं में गिरा था बैल, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
बैठक में बताया गया कि उसी स्थान पर मूर्ति निर्माण के अलावा तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि भारत सरकार, अरुणाचल प्रदेश सरकार एवं विप्र फाउंडेशन देगी. बैठक में इस कार्य को सफल बनाने के लिए स्वैच्छिक अंशदान की शुरुआत की गई. इस दौरान पदाधिकारियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मूर्ति स्थापना कार्य में सहयोग करने की अपील की. बैठक में विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, संरक्षक सियाराम शर्मा नल वाले, प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, गोपाल कुंभज ढिंढोरा, रामअवतार शर्मा हुक्मी खेड़ा, नरेंद्र शर्मा हुक्मी खेड़ा, मंगल कुंभज ढिंढोरा, संजय शुक्ला, बृजेश भारद्वाज आदि समाज बंधु मौजूद रहें.
Reporter- Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें