हत्या या आत्महत्या! बांध में तैरती मिली विवाहिता की लाश, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2098520

हत्या या आत्महत्या! बांध में तैरती मिली विवाहिता की लाश, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 

हत्या या आत्महत्या! बांध में तैरती मिली विवाहिता की लाश, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

Rajasthan News: करौली सदर थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपी पति वीरेंद्र करीब 15 दिन से फरार चल रहा था, जिसे सदर थाना पुलिस ने करौली की पांचना कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. वीरेंद्र पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट कर उसे हत्या के लिए मजबूर किया है. 

मां के सामने भी ससुराल वालों ने सुनीता से की मारपीट 
थानाधिकारी ने बताया कि रोशन बाई पत्नी साहब सिंह गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी बेड़ा, गुढाचन्द्रजी नादौती ने सदर थाने में 24 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में बताया कि उसकी पुत्री सुनीता पत्नी वीरेन्द्र गुर्जर का माढ़ई गांव में ससुराल है. पुत्री ने 18 जनवरी को फोन कर कहा कि ससुराल वाले मारपीट और परेशान कर रहे है, जिसके बाद 18 जनवरी की शाम को रोशन बाई माढ़ई गांव आई. रात को गांव में ही रुकी और समझाइश की. 19 की सुबह 9-10 बजे मां के सामने ही सुनीता से ससुराल वालों ने मारपीट की और मां को गांव से भगा दिया. 

मुखबिर की सूचना पर करौली बस स्टैंड से आरोपी गिरफ्तार 
एफआईआर में आरोप लगाया है कि सुनीता को उसके पति वीरेन्द्र और ससुराल वालों ने मार दिया. इसके बाद उसके शव को पांचना बांध के पानी में पटक दिया.  थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान बस स्टैंड करौली पर मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी पांचना कॉलोनी की तरफ देखा गया है, जिसने काले कलर की जैकेट और लाल कलर का पायजामा पहन रखा है. थानाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पांचना कॉलोनी पहुंचे, जहां एक युवक पुलिस जीप को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम वीरेन्द्र पुत्र रामदयाल उम्र 28 साल निवासी माढ़ई थाना सदर बताया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

Trending news