हड्डी जांच और परामर्श शिविर में 300 रोगियों की जांच और 15 रोगियों का किया प्लास्टर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1523353

हड्डी जांच और परामर्श शिविर में 300 रोगियों की जांच और 15 रोगियों का किया प्लास्टर

Karauli News: टोडाभीम उपखंड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत महस्वा में अथाई पर विशाल हड्डी रोग जांच और परामर्श शिविर में करीब 300 रोगियों की जांच, उपचार और 15 रोगियों के प्लास्टर किया गया. इस दौसान कमर और पीठ दर्द के लिए परामर्श भी दिया गया.

 

हड्डी जांच और परामर्श शिविर में 300 रोगियों की जांच और 15 रोगियों का किया प्लास्टर

Karauli, Todabheem: टोडाभीम उपखंड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत महस्वा में अथाई पर विशाल निशुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मे अजमेर के हड्डी रोग विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ राजकुमार मीना ने करीब 300 रोगियों की जांच, उपचार किया और 15 रोगियों के प्लास्टर किया गया.

निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन महस्वा गांव के ग्रामीणों सहित कम्पाउडर रिंकु लोदवाल, दीपक गर्ग, जितेंद्र कुंजेला, भानू जारेड़ा महस्वा सहित गणेश डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक सुरज्ञान मीना के सहयोग से किया गया. और  इसमें सभी प्रकार के जोड़ों, कमर और पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया गया.

यह भी पढ़ें - दोस्तों के साथ खाना खाने जा रही MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की हादसे में मौत, 2 घायल

इस दौरान हड्डी और जोड़ संबंधी रोगों से बचाव और हमारी जीवन शैली का प्रभाव के संबंध में रोगियों को सुझाव और समाधान के उपाय बताए गए. शिविर में आए सभी रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ हड्डियों में कैल्शियम के स्तर की भी नि:शुल्क जांच की गई. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार मीना ने नई तकनीक के माध्यम से जटिल विकारों के आसान समाधान से सामान्य जीवन शैली की प्राप्ति को रेखांकित किया. 

यह भी पढ़ें - महिला को घायल कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो मिला 30 किलो डोडा चूरा

निशुल्क जांच शिविर में डॉ. मीना और  उनके सहयोगियों का सहभागियों की तरफ से आभार व्यक्त किया, और उपस्थित लोगों और प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि डॉ राजकुमार मीना अजमेर अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं. और पिछले कई वर्षों से गरीब और असहाय रोगियों की सेवा के लिए निशुल्क हड्डी रोग जांच, परामर्श शिविर लगाकर हड्डी और जोड़ों के रोगों का आधुनिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से निदान कर रहे हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार मीना अब तक विभिन्न स्थानों पर पांच सौ से भी अधिक रोगियों का निशुल्क इलाज कर चुके हैं.

Reporter- Ashish Chaturvedi

यह भी पढ़ें - बिल ठीक करने के नाम पर भेजा लिंक और खाते से उड़ाए साढ़े 6 लाख, पुलिस ने करवाए रिफंड

Trending news