करौली: शमशान के आमरास्ते मे अतिक्रमण की शिकायत, सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1844936

करौली: शमशान के आमरास्ते मे अतिक्रमण की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

करौली: शमशान के आमरास्ते में अतिक्रमण की शिकायत की गई. इसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया. शमशान के आमरास्ते से अतिक्रमण हटा मार्ग सुचारु करने की मांग की गई.

 

करौली: शमशान के आमरास्ते मे अतिक्रमण की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

करौली न्यूज: ग्राम पंचायत रोडकला के गांव रुधौड के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए कलेक्टर निवास पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने और शमशान तक जाने वाले रास्ते को सुचारु करने की मांग की . इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे .

श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण

सुंदरपुरा गांव के धीरज सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रोडकला के गांव रुधौड की ढाणी मेनियापुरा मे बीती रात बाबूलाल पुत्र प्रभुराम की मौत हो गई . अंतिम संस्कार के लिए श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण शव को श्मशान तक नहीं पहुंचाया जा सका है. 

दबंग परिवार द्वारा अतिक्रमण कर आम रास्ते को बंद करने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि शमशान तक जाने वाले आम रास्ते पर गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा अतिक्रमण कर आम रास्ते को बंद कर दिया है.

Viral Snake Video: चारों तरफ से कस के लपेटा और सांप ने दूसरे सांप को निगला, देखिए वीडियो

 ग्रामीणों में रोष 

जिससे मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान तक नहीं पहुंच पाया है. ऐसे मे ग्रामीणों में रोष है.

जिला कलेक्टर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा 

ग्रामीणों ने करौली पहुंच जिला कलेक्टर निवास पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंप मामले में शीघ्र कारवाई करने की मांग की है . साथ ही आम रास्ते से अतिक्रमण हटा श्मशान तक जाने वाले मार्ग को सुचारू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका

कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी

आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?

Trending news