Karauli Road Accident: सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो,3 लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118610

Karauli Road Accident: सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो,3 लोग घायल

Karauli news: राजस्थान करौली मंडरायल मार्ग स्थित घाटी में देर रात अनियंत्रित होकर एक एस यू बी कार पलट गई. दुर्घटना में एस यू बी सवार 3 लोग घायल हो गए.हिंडौन सिटी लौटते समय मंडरायल घाटी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

road accidenta

Karauli news: राजस्थान करौली मंडरायल मार्ग स्थित घाटी में देर रात अनियंत्रित होकर एक एस यू बी कार पलट गई. दुर्घटना में एस यू बी सवार 3 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया. कार सवार मंडरायल से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस हिंडौन लौट रहे थे.

मंडरायल शादी समारोह में शामिल होने गए थे
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि हिंडौन निवासी शुभम, दिलशाद सहित अन्य एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर रविवार को मंडरायल शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रात करीब 10 बजे मंडरायल से वापस हिंडौन सिटी लौटते समय मंडरायल घाटी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. 

दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए.कार पलटने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकल गया. 

घायल शुभम उम्र 28 साल,दिलशाद पुत्र राजुद्दीन उम्र 35 साल और दीपक पुत्र दीनदयाल उम्र 32 साल निवासी हिंडौन को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल अपने घर चले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करौली की और खबरें पढ़ें.....

कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को फ्रीज करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन

इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता सीज करने के विरोध में करौली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित इनकम टैक्स कार्यालय मासलपुर चुंगी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी को निशाना बनाने के आरोप लगाए है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मासलपुर रोड चुंगी स्थित इनकम टैक्स कार्यालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को राजनीतिक द्वेष भावना रखते हुए फ्रीज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा की केंद्र सरकार पर तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है तथा लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

आने वाले 2024 के चुनाव में जनता इसका सबक सिखाएगी. धरने में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल पुष्पेंद्र मीणा, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष सरदो गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भंवर मीणा, डीसीसी उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बैरवा, प्रोफेसर विश्राम बैरवा, सरपंच मनोज अपरवल मीणा, भैरव सिंह मीणा, सहित सैकड़ो लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी प्रर्दशन,कहा-BJP संसदीय लोकतंत्र को खत्म....

Trending news