Karauli News: करौली जिला मुख्यालय पर सोमवती अमावस्या पर सैलाब उमड़ पड़ा. ऐसे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मदन मोहनजी मंदिर में दर्शन कर अपना माथा टेका.
Trending Photos
Karauli News: सोमवती अमावस्या के अवसर पर करौली जिला मुख्यालय पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मदन मोहनजी मंदिर में दर्शन कर अपना माथा टेका और खुशहाली की मनौती मांगी. बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण मंदिर मार्ग पर जाम लग गया. जाम के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर मार्ग को सुचारू कराया.
सोमवती अमावस्या के चलते मदन मोहन जी मंदिर मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान मदन मोहन जी मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सहित अन्य स्थानों पर कोतवाली और शहर चौकी पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवती अमावस्या को देखते हुए मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई. इसके बावजूद करीब 1 घंटे तक पुरानी नगर पालिका के पास से मदन मोहन जी मंदिर तक जाम लग गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छाया कोहरा, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी
मंदिर मार्ग पर आड़ी तिरछी खड़ी मोटर बाइको और अन्य वाहनों के चलते श्रद्धालुओं का जाम लग गया. जाम के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर मार्ग को सुचारू कराया. मदन मोहन जी मंदिर परिसर के साथ ही परिक्रमा मार्ग और आने जाने वाले मार्ग पर शहर चौकी और कोतवाली पुलिस का जाब्ता तैनात रहा.
इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मदन मोहन जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो मदन मोहन जी मंदिर के पट मंगल होने तक जारी रहा. बड़ी संख्या में करौली पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम की नौबत रही, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा मार्ग को सुचारू रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान शहर में अंदर प्रवेश मार्गो पर बड़े वाहनों का प्रवेश रोका गया.
यह भी पढ़ेंः Jaisalmer Weather: जैसलमेर में शीतलहर और घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी