हिंडौन के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया और उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
Trending Photos
Hindaun: राजस्थान के हिंडौन के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में शनिवार को हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढे़ं- हिंडौन: ग्रामीण आलंपिक प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, अतिथियों ने किया शुभारंभ
हिंडौन की जाटव बस्ती निवासी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी गर्भवती बहन पूनम जाटव को प्रसव के लिए हिंडौन के एक निजी अस्पताल में करीब 1 माह पूर्व भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन के द्वारा उसका प्रसव किया. उन्होंने बताया कि करीब 3 दिन भर्ती रहने के बाद परिजन पूनम को डिस्चार्ज कर दिया और भर्ती रखने के लिए पैसे मांगे, तो परिजन पूनम को उसके ससुराल भरतपुर ले गए. जहां महिला को इन्फेक्शन होने के कारण उसकी तबीयत खराब रहने लगी, तो परिजन चिकित्सक से बात करने के बाद वापस महिला को निजी अस्पताल लेकर आए, जहां कुछ दिन उसे फिर भर्ती रखा, लेकिन इन्फेक्शन बढ़ने के कारण चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया और उसके बाद परिजन पूनम को जयपुर लेकर गए, जहां इंफेक्शन अधिक होने के कारण महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई.
आपको बता दें कि महिला के परिजनों ने निजी अस्पताल से चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला की मौत के बाद परिजन शव को हिंडौन के जिला अस्पताल लेकर आए और मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया. सूचना पर हिण्डौन नई मंडी थाना और कोतवाली थाना पुलिस मय जाब्ते के अस्पताल पहुंच गई.
इस दौरान परिजनों की भी काफी भीड़ अस्पताल में एकत्रित हो गई और लोग चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे. काफी देर की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. मेडिकल बोर्ड ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?