सपोटरा: बरसाती नाले में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, गांव में शोक की लहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337583

सपोटरा: बरसाती नाले में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, गांव में शोक की लहर

Sapotra: सपोटरा पखंड की ग्राम पंचायत बगीदा के भागीरथपुरा गांव निवासी एक बालक की गांव के समीप ही एक नाले मे पैर फिसलने के कारण पानी मे डूबने से मौत हो गई. मृतक का शव सपोटरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पानी मे डूबने से मौत.

Sapotra: सपोटरा पखंड की ग्राम पंचायत बगीदा के भागीरथपुरा गांव निवासी एक बालक की गांव के समीप ही एक नाले मे पैर फिसलने के कारण पानी मे डूबने से मौत हो गई. मृतक का शव सपोटरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीण राजकुमार सिंह,हरिओम सैनी,प्रेमसिंह आदि ने बताया कि ताबडी के नाले मे भागीरथपुरा गांव निवासी लवकुश पुत्र महेश माली उम्र 10 साल की पैर फिसलने के कारण पानी मे डूबने से मौत हो गई. बालक के पानी मे डूबने की सूचना सुनकर के भागीरथपुरा गांव के ग्रामीण ताबडी के नाले पर पहुंचे जहां से ग्रामीणों की मदद से बालक को पानी से बाहर निकाला गया.

पानी मे डूबे बालक को पानी से बाहर निकाला गया तब तक बालक की मौत हो गई ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को घटना को लेकर सूचना दी गई. बालक के पानी मे डूबने से हुई मौत की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई. साथ ही परिजनों को भी सूचित किया गया मृतक बालक लवकुश माली के शव को पानी से निकालने के बाद हाड़ौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा गया. जहां पर चिकित्सको ने मृतक युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया गया.

ये भी पढ़ें- नीलगाय और अजगर के बीच हुई जबरदस्त फाइट, वीडियो में देखें पॉइथन की क्यों हुई हवा टाइट

पानी मे युवक के डूबने से हुई मौत से परिजनों के रो रो कर बुरे हाल है. मृतक बालक दो भाई और एक बहन है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार की स्थिति दयनीय है एवं बालक लवकुश भागीरथपुरा के सरकारी विधायल मे कक्षा 4 मे अध्ययनरत था. बालक की मौत से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है.

Trending news