Trending Photos
कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे प्राचीन ग्राम गिरधरपुरा के ग्रामीणों ने महादेव मंदिर सामुदायिक भवन प्रांगण मैं एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें 22 अगस्त को कोटा में निकाली जाने वाली वन वासियो आदिवासियों के अधिकारो व वन्यजीवों के प्रति चेतना जनजागृति रैली को लेकर आज गिरधरपुरा में होने वाली विशाल रैली की तैयारी के विषय में चर्चा की ग्राम वासियों ने पुरजोर तरीके से विरोध किया.
इस दौरान लोगों ने कहा कि जब तक गांव का विस्थापन नहीं हो जाता नए टाइगर नहीं लाए जाए, क्योंकि हम यहां पर प्राचीन काल से रह रहे हैं हमें भी पता है की जंगली जानवर और इंसान साथ नहीं रह सकते. जब तक गांव का विस्थापन नहीं हो टाइगर को एंक्लोजर में ही छोड़ा जाए जब तक गांव बसे हुए हैं.
ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं मिलती रहे सरकार द्वारा गरीब ग्रामीणों को जो आधारभूत सुविधाओं के कारण पिछड़े हुए हैं. उन्हें ऊंचा उठाने के लिए सुविधाएं विकसित करें उनको सहयोग करें. इस प्रकार की बैठक मुकुंदरा के कोर 14 गांव व बफर एरिया में बसे सभी गांव की बैठक ली जाएगी बैठक की अध्यक्षता नंद लाल मेघवाल सरपंच संघ प्रभारी कोटा निवासी गिरधरपुरा द्वारा की गई बैठक में सूरजमल रामकिशन लाल चंद लालू राम किशन लाल जयप्रकाश सहित काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे .
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें