Baran: एक ही रात में चोरों ने 15 कुओं पर लगी मोटरों के चुराए तार, किसान परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1051065

Baran: एक ही रात में चोरों ने 15 कुओं पर लगी मोटरों के चुराए तार, किसान परेशान

किसान और ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रीगश्त पर सवाल उठाए हैं.

एक ही रात में चोरों ने 15 कुओं पर लगी मोटरों के चुराए तार

Baran: राजस्थान के बारां के किशनगंज में एक ही रात में 15 कुओं पर लगी तार को चोरों ने चुरा लिया. एक ही रात में दो गांव के बीच 15 कुओं में हुई चोरी की घटना से किसानों में आक्रोश है. किसान और ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रीगश्त पर सवाल उठाए हैं.

यहां भी पढ़ें: खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान, UREA के लिए दर-दर भटक रहे किसान

जानकारी के मुताबिक बारां के कस्बाथाना के मझारी गांव से बूढ़ा नोनेरा तक रास्ते के खेतों के बीच बीती रात चोरों ने धावा बोला और यहां खेतों के 15 अलग अलग कुओं में लगी मोटर से केबल को चुरा लिया. बिना केबल के मोटर किसी काम के नहीं है जिसके चलते किसान अब सिंचाई का काम नहीं कर पा रहे है.

यहां भी पढ़ें: रहें सावधान ! ओमिक्रॉन और कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क

किसानों को चोरी की खबर तब चली जब सुबह खेतों में पानी डालने के लिए किसान निकलें. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. वही किसानों ने कस्बाथाना थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केवल चोरी का मामला दर्ज कराया है. एक ही रात में हुई चोरी की इतनी सारी वारदात के बाद पुलिस ने भी चोरों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है. इधर किसानों को समझ नहीं आ रहा कि खेतों में सिंचाई कैसे करें.

Report:

Trending news