Alwar Accident News:अलवर भरतपुर रोड पर कार और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत,हादसे 2 की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2235084

Alwar Accident News:अलवर भरतपुर रोड पर कार और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत,हादसे 2 की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल

Alwar Accident News:अलवर के भरतपुर रोड पर बड़ौदामेंव थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपारेल नदी के पास मारुति वैन व टेंपो में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Alwar Accident News

Alwar Accident News:अलवर के भरतपुर रोड पर बड़ौदामेंव थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपारेल नदी के पास मारुति वैन व टेंपो में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घायलों को उपचार के लिए अलवर रैफर कर दिया.जिला अस्पताल के नर्सिंग कर्मी व डॉक्टर की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार टेंपो अलवर से बड़ौदा मेव की ओर जा रहा था.वहीं मारुति में सवार लोग डीग से अलवर की ओर आ रहे थे. 

इस दरमियान आमने-सामने दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई.जिनमे 2 व्यक्ति के मौत हो गई.वहीं सूचना पर एएसपी तेजपाल सिंह, एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी, एसएचओ नरेश शर्मा अस्पताल पहुंचे. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. वहीं मृतकों में एक की शिनाख्त राहुल 26 वर्ष पुत्र आस मोहम्मद निवासी जालूकी, तथा दूसरा मृतक राजू उम्र 23 साल पुत्र नाथोली सैनी निवासी बूढ़ा गेट डीग के रूप में हुई. 

आधिकारिक रूप से पुलिस ने बताया कि अंधेरा था और टेंपो की लाइट कम होने से हादसा हुआ. वहीं दोनों वाहन ओवरलोड थे .टेंपो में 11 और मारुति वैन में आठ लोग सवार थे.इन सभी में पांच की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया. घायल रूप राम ने बताया टेंपो में सवार सभी लोग ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक मिस्त्री और मजदूर हैं जो टेंपो से बड़ौदामेव के सादपुर जा रहे थे .

वहीं मारुति वैन में सवार लोग डीग से अलवर किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने ट्रांसपोर्ट नगर अलवर आ रहे थे. वेदांत इतनी तेज थी कि कई लोग टेंपो से निकलकर दूर जाकर पड़े जिनके हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई है.हादसे के बाद अलवर भरतपुर मार्ग पर जाम लग गया. 

जिन घायलों को जयपुर रैफर किया गया है उनमें डीग निवासी ओम प्रकाश सैनी, गोलू उर्फ बृजमोहन निवासी कुम्हेर, रमेश निवासी सादपुरी,धर्म सिंह निवासी सादपुरी ,रविंद्र निवासी रामपुर बड़ौदा मेव को गंभीर घायल होने पर जयपुर रैफर किया.

यह भी पढ़ें:बौंली में एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे का परिवार हुआ शिकार,6 लोगों की मौत

Trending news