बारां जिले के अटरू तहसील के ग्राम पिपलोद के दो भाई बहन पवन रावल उम्र 10 वर्ष, लक्ष्मी रावल उम्र 9 वर्ष मात्र राजकीय विद्यालय पिपलोद में अध्ययनरत है.
Trending Photos
Baran: बारां जिले के अटरू तहसील के ग्राम पिपलोद के दो भाई बहन पवन रावल उम्र 10 वर्ष, लक्ष्मी रावल उम्र 9 वर्ष मात्र राजकीय विद्यालय पिपलोद में अध्ययनरत है. जहां लक्ष्मी सारेगामा के स्वरों अपने मधुर सुर से वातावरण को आनंदित करती है, वहीं पवन ढोलक पर अपनी थाप से मन को आकर्षित कर रहा है.
यह भी पढ़ें-एकल पट्टा प्रकरण: केस वापस लेने की अनुमति नहीं देने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सरकार और आरोपी
यह हुनर इनका वंशानुगत के साथ सरकारी विद्यालय में नवाचार के साथ शारीरिक शिक्षक हरिओम द्वारा इस प्रतिभा को संवारने का कार्य किया है. दोनों बालक-बालिका के पिताजी भी क्षेत्र के प्रसिद्ध ढोलक वादक प्रेम भारती है, ऐसी प्रतिभा को मंच ओर अवसर मिलना चाहिए. यह मासूम कक्षा 4 और 5 कक्षा में यह पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर हर कोई तारीफ करने से नहीं चूकता.
Reporter- Ram Mehta