कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना था कि कोविड सहायकों की ओर से वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पिछले 5 महीनों से नगर परिषद की ओर से मानदेय नहीं दिया गया है.
Trending Photos
Baran: जिले में 5 महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज कोविड सहायक (Covid Helpers) बुधवार शाम को नगर परिषद पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना था कि उन्हें पिछली बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के समय सरकार की ओर से लगाया गया था. कोविड सहायकों की ओर से वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पिछले 5 महीनों से नगर परिषद की ओर से मानदेय नहीं दिया गया है.
यह भी पढे़ं- Baran में मिले Corona के 5 नए मरीज, घर पर आइसोलेट कर इलाज जारी
जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुशवाह ने बताया कि शहर भर में 135 कोविड स्वास्थ्य सहायक कार्य कर रहे हैं. इसमें कोविड वैक्सीनेशन, सॅपलिंग व अन्य कार्य शामिल हैं. पिछले 5 महीनों से नगर परिषद की ओर से उनको मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
कोविड वैक्सीनेशन नहीं करने की कही बात
संरक्षक योगेश नागर ने बताया कि बुधवार को सभी कोविड सहायक एकत्र होकर सभी ने नगर परिषद के मुख्यद्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. जब तक कोविड स्वास्थ्य सहायकों के मानदेय का भुगतान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायक जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होता तब तक कोविड वैक्सीनेशन भी नहीं करेंगे. शहर में 135 और जिलेभर में 750 कोविड सहायक लगे हुए हैं. बुधवार को धरने में शहर भर के कोविड सहायक शामिल हुए. इस दौरान कोविड सहायकों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
Reporter- Ram Mehta