Kota में श्मशान घाट पर शवों की कतार, एक दिन में 21 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan891963

Kota में श्मशान घाट पर शवों की कतार, एक दिन में 21 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

कोटा में हालात इतने बुरे हैं कि मुक्तिधाम में भी वेटिंग की नौबत है. चिताएं जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Kota: जिले में एक तरफ कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है, वहीं, दूसरी तरफ सरकार मौतें छुपाने में जुटी है. कोटा (Kota) में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें- Kota: मुक्तिधामों में मोक्ष के लिए इंतजार, 11 दिनों में 60 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

महज एक ही दिन में कोटा में 21 मरीजों की मौत हो गई. यह सभी कोविड अस्पताल में एडमिट थे जबकि सरकारी रिपोर्ट में सिर्फ चार मौतें बताई गई हैं. हालात इतने बुरे हैं कि मुक्तिधाम में भी वेटिंग की नौबत है. चिताएं जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- Kota में रेलवे कर्मचारियों पर Corona का कहर, 30 हुए संक्रमित, 3 की मौत

 

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात 12:00 बजे से बुधवार शाम 5:00 बजे तक नए अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 12 और सुपर स्पेशलिटी के वार्डों में 8 रोगियों की मौत हुई है. वहीं, MBS अस्पताल के कोविड वार्ड में एक रोगी ने दम तोड़ा है. कोरोना के कहर से मुक्ति धामों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है. 

सरकार भले ही मौत पर पर्दा डालने की कोशिश कर ले लेकिन मुक्तिधाम में सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 2:00 बजे तक हो रहे हैं अंतिम संस्कार हालत बयां करते हैं. ये जलती हुई चितायेँ गवाही देती हैं कि किस तरह कोरोना का कहर कोटा में लोगों की जान ले रहा है?

Reporter- KK Sharma

 

Trending news