दोस्त ने ही दोस्त की हत्या, रात को घर में अकेली पत्नी से मिलने जाने से नाराज था युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan909527

दोस्त ने ही दोस्त की हत्या, रात को घर में अकेली पत्नी से मिलने जाने से नाराज था युवक

बारां (Baran News) के छीपाबडौद में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. 

6 घंटे में ही आरोपी गोलू  को गिरफ्तार कर लिया.

Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) के छीपाबडौद में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले शादी में डांस करते समय कॉल आने का बहाना बनाकर युवक उसके दोस्त के घर पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें-वेतन कटौती को लेकर कर्मचारी संगठनों के साथ होने वाली बैठक स्थगित, जानें वजह

वहां दोस्त की पत्नी अकेली थी. जिसने युवक को वहां से भगा दिया था. इस घटनाक्रम (Rajasthan Crime) का पता लगने के बाद गुस्साए दोस्त ने मारपीट कर युवक की हत्या कर दी. 

एसपी विनीत कुमार बंसल (Baran Police) ने बताया कि घटनाक्रम का पता लगाकर 6 घंटे में ही आरोपी गोलू  को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी गोलू और मृतक मोनू एक ही मोहल्ले के निवासी थे. जो हम उम्र होने से बचपन से ही अच्छे मित्र थे. दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में Covid की डोज बर्बाद होने को लेकर CM Gehlot ने दिया बयान, बोले- झूठी खबर है

Trending news