JEE Main-2021 के तीसरे सेशन का Result जारी, Anshul Verma ने हासिल किए परफेक्ट स्कोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan959751

JEE Main-2021 के तीसरे सेशन का Result जारी, Anshul Verma ने हासिल किए परफेक्ट स्कोर

एनटीए द्वारा जारी जेईई-मेन 2021 (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन (Third Session) का परिणाम जारी कर दिया गया है.

अंशुल ने 100 पर्सेंटाइल के साथ परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए

Kota: एनटीए द्वारा जारी जेईई-मेन 2021 (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन (Third Session) का परिणाम जारी कर दिया गया है. एलन करियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) के निदेशक बृजेश माहेश्वरी (Brijesh Maheshwari) ने बताया कि एलन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

यह भी पढ़ेंखुशखबरी: Kota में जल्द खुल सकते हैं कोचिंग संस्थान, स्पीकर Om Birla ने दिए ये संकेत

छात्र अंशुल वर्मा (Anshul Verma) ने स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर (Percentile score) किया है. अंशुल ने 100 पर्सेंटाइल के साथ परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक भी प्राप्त किए हैं. जारी किए गए परिणामों (JEE Main Results 2021) में 17 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है. इसके साथ ही 48 स्टेट टॉपर्स (Toppers) की सूची भी एनटीए (NTA) द्वारा जारी की गई है. परिणामों में कैटेगरी वाइज टॉपर्स के साथ-साथ मेल-फीमेल के टॉपर्स की भी सूची जारी की गई.

यह भी पढ़ेंBaran में बारिश रुकने के बाद भी उफान पर नदियां, 3 गर्भवती समेत 50 लोगों का हुआ Rescue

17 स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 पर्सेंटाइल
माहेश्वरी ने बताया कि यह परीक्षा 20, 22, 25 व 27 जुलाई को देश-विदेश के 334 शहरों के 915 परीक्षा केन्द्रों पर सात शिफ्टों में आयोजित की गई थी. जिसमें भारत के अलावा बहरीन, कोलम्बो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालम्पुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत भी के परीक्षा केन्द्र भी शामिल थे. परीक्षा के लिए कुल 7.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
इसके अतिरिक्त 3 व 4 अगस्त को महाराष्ट्र के 7 परीक्षा शहरों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, सांगली, सतारा में संपन्न हुई. जिसमें 1899 विद्यार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की गई थी. जारी किए गए परिणामों में 17 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल की है. इसके साथ ही 48 स्टेट टॉपर्स की सूची भी एनटीए द्वारा जारी की गई है. परिणामों मे कैटेगरी वाइज टॉपर्स के साथ-साथ मेल-फीमेल के टॉपर्स की भी सूची जारी की गई. मेल कैटेगरी में 10 व फीमेल में 16 छात्राएं टॉपर्स घोषित की गई है. जेईई मेन तीसरे सेशन के परिणाम 7 डेसीमल एनटीए स्कोर के रूप में जारी किए गए हैं. ये पर्सेंटाइल प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों के आधार पर जारी की जाती है.

एलन की परफेक्ट स्कोर की हैट्रिक
इससे पूर्व मार्च सेशन के परिणामों में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इसके साथ ही 1148 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया था, जिसमें 15 ने 99.99 पर्सेंटाइल से अधिक, 146 ने 99.9 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है. मार्च में काव्या चौपड़ा और मृदुल अग्रवाल ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे.

इन छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल
फरवरी सेशन में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. सिद्धांत मुखर्जी व गुराम्रित सिंह ने 100 पर्सेंटाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि परफेक्ट स्कोर रहा. 1201 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है, इसमें 181 स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेंटाइल, 31 ने 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है.

पिछले दो अटेम्प्ट की परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं था: अंशुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निवासी अंशुल वर्मा ने जेईई मेन तीसरे सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल कर 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किए हैं. अंशुल एलन करियर इंस्टीट्यूट के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है. अंशुल ने बताया कि मैंने जेईई मेन फरवरी में 99.95 और मार्च अटेम्प्ट में 99.93 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे. मैं दोनों रिजल्ट से संतुष्ट नहीं था. इसलिए मैंने जुलाई में थर्ड अटेम्प्ट दिया, जिसकी तैयारी में मुझे एलन की एक्सपर्ट फैकल्टीज व स्टडी मैटेरियल का काफी सपोर्ट मिला.

इन टॉपिक्स पर किया फोकस
एनसीईआरटी सिलेबस (NCERT syllabus) और जेईई मेन के विशेष टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया. 10वीं 98.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की और केवीपीवाय एसएक्स में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की थी. रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करता हूं और रीक्रिएशन के लिए क्रिकेट खेलने जाता हूं या पापा के साथ चैस खेलता हूं.

पशु चिकित्सक हैं अंशुल वर्मा पिता
पिता डॉ. कृष्णकुमार वर्मा पशु चिकित्सक हैं तथा मां दमयंती वर्मा राजकीय स्कूल में शिक्षक हैं. मेरी बड़ी बहिन रूपल वर्मा एनआईटी रायपुर (NIT Raipur) से बीटेक कर रही है. उसने भी कोटा से तैयारी की थी, तभी मुझे भी प्रेरणा मिली, कोटा कोचिंग का कोई मुकाबला नहीं है. मैं एनएसईजेएस (NSEJS) और आईएनएमओ (INMO) की वर्कशॉप के लिए एलन आया था, यहां की फैकल्टीज काफी अनुभवी है और एलन का माहौल भी पॉजिटिव लगा. इसके बाद मैंने जेईई (JEE) की तैयारी के लिए एलन में एडमिशन लेने का निर्णय लिया. फिलहाल जेईई एडवांस्ड पर फोकस है. मैं भविष्य में आईआईटी मुम्बई (IIT Mumbai) की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं.

Trending news