कोटा में कबाड़ी की हत्या को माना था पुलिस ने केवल मौत लेकिन पोस्टमार्टम में मिली इस चीज ने बदल दी केस की तस्वीर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1753245

कोटा में कबाड़ी की हत्या को माना था पुलिस ने केवल मौत लेकिन पोस्टमार्टम में मिली इस चीज ने बदल दी केस की तस्वीर

Kota News कोटा के किशोरपुरा इलाके में गोली मारकर कबाड़ी की हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश किया है.  पुलिस ने सामान्य मौत मानते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होना पाया गया था, 

कोटा  में कबाड़ी की हत्या को माना था पुलिस ने केवल मौत लेकिन पोस्टमार्टम में मिली इस चीज ने बदल दी केस की तस्वीर

Kota News कोटा के किशोरपुरा इलाके में गोली मारकर कबाड़ी की हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश किया है. इस वारदात में  पुलिस ने एक लड़को को निरुद्ध किया है.नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई  पिस्टल को बरामद किया है. बता दें कि एक दिन पहले ही टापरी में कबाड़ी का संदिग्ध हालत में शव मिला था. 

यह भी पढ़ेंः  Weather update: सावन से पहले ही भीगा राजस्थान,  3 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट  जारी 

पुलिस ने सामान्य मौत मानते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होना पाया गया था, जिसके बाद परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थ., मामले की जांच के दौरान वारदात के मात्र 24 घंटे में ही पुलिस ने एक नाबालिग को  इस मामले में निरुद्ध किया है. पूछताछ में सामने आया कि मृतक फिरोज बैंडा अपने आसपास के कबाड़ी के सामान बेचने वाले को खुद की दुकान पर कबाड़ बेचने को मजबूर करता था. घटना से 15 दिन व 1 महीने पहले फिरोज ने नाबालिग से मारपीट की ओर उसे मानसिक रूप से परेशान किया था.

21 जून की रात को नाबालिग फिरोज से बाइक मांग कर चोरी करने गया था. रात को साजीदेहड़ा बाइक के खराब/टूटने के कारण खड़ी करके चला गया. मारपीट के डर से घर जाकर पिस्टल लेकर आयाऔर टापरी में पीछे से घुसकर सोते हुए फिरोज की पीठ पर नजदीक से गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया था. फिलहाल किशोरपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  नाबालिग को निरुद्ध किया है,,,

यह भी पढ़ेंः जयपुर: सामोद थाने के सफाई कर्माचारी के घर मामा बन पहुंचे थाना प्रभारी, मायरे की रस्म से भर दी घर में खुशियां

Reporter: KK Sharma

Trending news